ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

झूठे सपने दिखाकर महंगे दामो पर कालोनाइजर ने बेच दिये प्लॉट, रहवासियों ने एसडीएम से की शिकायत

मूलभूत सुविधाओं से तरसते महागौरी कालोनी भायली के निवासी

टिमरनी। टिमरनी लोगो को झूठे सपने दिखाकर महंगे दामो पर प्लाट बेचना ओर फिर रहवासियों को सुविधाएं नही देना आजकल कई जगह देखने मे आ रहा है ऐसा ही मामला महागौरी कालोनी भायली को लेकर भी है कालोनीवासियों ने महागौरी कालोनी नाइजर विनोद अग्रवाल पर आरोप लगाया है। कि उन्होंने कालोनी में सभी सुविधाएं दिए जाने की बात कहकर लोगो को प्लाट बेच दिए मगर कालोनी में अभी तक न तो पानी निकासी के लिए नाली बनाई गई है और न ही बिजली की सुविधा के लिए डीपी लगवाई गई है जिसके कारण लोगो भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है कालोनीवासी राजेश ने बताया कि मुझे मकान बनाये हुए करीब 1 वर्ष हो चुका है ओर मेरे जैसे कई लोगो ने अपने मकान बना रखे है लेकिन डीपी नही लगने के कारण बिजली विभाग के द्वारा मुझ पर हजारों रुपये का जुर्माना कर दिया गया जिसे मेरे द्वारा भरा गया जिसका कारण कॉलोनी नाइजर है वही अब भी हम रहवासियो को बिजली विभाग के द्वारा टेम्परेरी कनेक्शन ही दिए गए है। जिसका बिल बहुत ही ज्यादा आता है क्योंकि उन मीटरों पर यूनिट खपत का चार्ज ज्यादा लगता है ऐसे में हम गरीब लोगों को भारी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ तो कोरोना वायरस के लॉक डाउन के कारण हम लोगो का काम धंधा चल नही रहा है और महंगे बिजली बिलों से हम परेशान होकर कर्जदार हो गए है वही कालोनी में नाली नही होने से गंदगी से मच्छर व बीमारी फैलने का खतरा अलग रहता है कभी कभी तो ऐसा लगता है कि कालोनी में प्लाट खरीदकर फंस गए है बार बार कालोनी नाइजर विनोद अग्रवाल से कहने के बाद भी उनके द्वारा न तो नाली बनवाई जा रही है न ही बिजली की डीपी लगवाई जा रही है वही ओर भी कई अन्य सुविधाएं नही दी जा रही है हम कालोनी वासीयो को शासन से उम्मीद है कि वो कालोनी नाइजर पर कार्यवाही कर सुविधाएं दिलाने की कार्यवाही करें। शिकायत कर्ताओ में पवन कुमार छापरे मनोज कुशवाहा नरेंद कुशवाहा मथुरा पाटिल दीपक गोर राजकुमार गोर पंकज पाटिल उपस्थित थे।

- Install Android App -

इनका कहना है

मेरे द्वारा रहटगांव तहसीलदार को कार्यवाही हेतु कहा गया है वो जांच कर कार्यवाही करेंगी

अंकिता त्रिपाठी अनुविभागीय अधिकारी टिमरनी