ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों को बख्शा नही जायेगा, चाहे वह कोई भी हो- रीना सिंह ठाकुर

शिवपुर थाना प्रभारी ने पदभार संभालते ही सकरी दो नाबालिग बच्चों को ढूंढ लिया

- Install Android App -

के के यदुवंशी सिवनी मालवा। शिवपुर थाने में पदभार ग्रहण करते ही अपराधियों में असामाजिक तत्वों में डर नजर आ रहा है। नवागत थाना प्रभारी रीना सिंह ठाकुर ने कहा कि शिवपुर क्षेत्र में ग्रामीणों को न्याय दिलाया जाएगा दोनों पक्षों की बात सुनकर समझाइश दी जाएगी। उसके बाद ही मामला दर्ज होगा हर मामले में गंभीरता से जांच होगी। अवैध जुआ सट्टा शराब रेत उत्खनन पर रोक लगाई जाएगी। महिला एवं बालिका संबंधित अपराधों में शीघ्र निर्णय लेगे। नवागत थाना प्रभारी ने थाने की कमान सँभालते ही 4 दिनों में दो नाबालिग बच्चों को भी ढूंढ कर परिजनों के सुपर्द किया। शिवपुर के आसपास खदानें और रेत अवैध उत्खनन को रोका जाएगा। थाना प्रभारी रीना ठाकुर होशंगाबाद कोतवाली सहित थानों में अपनी ईमानदारी की पहचान बनाने के बाद शिवपुर थाना प्रभारी रीना सिंह ठाकुर ने शिवपुर थाने का चार्ज संभाला है। शिवपुर थाना हमेशा चर्चा में रहा है, जहां फरियादी की सुनाई नहीं होती, नए थाना प्रभारी रीना ठाकुर से नागरिकों को अब उम्मीद जागी है। थाना प्रभारी रीना सिंह ठाकुर ने मकड़ाई समाचार सवांददाता केके यदुवंशी से चर्चा में कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता आम जनता को न्याय दिलाना है। जहां दबंगों द्वारा गरीबों पर अत्याचार होगा कार्रवाई की जाएगी क्षेत्र के आसपास जहां भी जुआ, सट्टा, गांजा सहित अवैध कार्य होंगे कार्रवाई की जाएगी। सिवनी मालवा एसडीओपी सौम्या अग्रवाल एवं थाना प्रभारी संजय चौकसे ने कहा कि शिवपुर ग्रामीण इलाका है। जहां पुरुष थाना प्रभारी से महिला अपनी बात बताने से डर लगता था, महिला थाना प्रभारी के आने से महिला खुलकर अपने ऊपर हो रहे हैं अत्याचारों की जानकारी देगी।