ब्रेकिंग
देशभर के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में जारी की गई फसल बीमा योजना की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब भी हैं कई लोग वंचित सौतेली मां ने करोड़ो की भूमि सिराली के व्यापारियों को बेची ! बेटी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की ! ... MP में पुलिस पर कहर डायल 100 टीम पर डंडे से हमला, हमला करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही आरोपीयो को... हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित हरदा विधायक दोगने का आरोप : हरदा के नेता कमल पटेल द्वारा पुनः किया गया फर्जी भूमि-पूजन ! जाने क्या ह... हरदा जिले में खाद की काला बाजारी, किसान कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई ने किया पर्दाफाश ! देखे पूरा वीडि... जबलपुर बैंक में डकैती, करोड़ों का सोना, कैश लूट ले गए 5 नकाबपोश बदमाश भोपाल में ‘थूक जिहाद’ फिर सुर्खियों में फलों पर पानी छिड़कते दिखा संदिग्ध वीडियो PWD पर खूब गालियां पड़ती हैं, लेकिन कर्मों का हिसाब तो सबको मिलेगा : मुख्यमंत्री यादव

मध्य प्रदेश के पिपरिया में विहिप नेता की हत्या का वीडियो वायरल

पिपरिया। विहिप के जिला गोरक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा की हत्या की वारदात का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहा। पुलिस वायरल हुए वीडियो की सत्यता की जांच कराने की बात कर रही है। इधर, एसपी संतोष सिंह गौर ने हत्या के सभी दस आरोपितों को पकड़ने के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। प्रत्येक आरोपित पर 10-10 हजार का इनाम है।

शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एपी सिंह सहित पिपरिया व सोहागपुर इलाके का पुलिस बल हत्या के आरोपियों की तलाश में छापामार कार्रवाई करता रहा। लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है। दिन दहाड़े हुई हत्या में आरोपियों ने कट्टों का इस्तेमाल किया था। फिल्मी स्टाइल में अंडरब्रिज के नीचे घात लगाकर सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया। शनिवार को सोशल मीडिया पर हत्याकांड का एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें नगर में आरओ वाटर सप्लाई करने वाले वाहन से वीडियो बनाया गया है।

- Install Android App -

वीडियो में हत्या की वारदात का दिल दहलाने वाला दृश्य देखकर नागरिकों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। मृतक की कार को रोककर रॉड, डंडे एवं कट्टे से बेरहमी से हमला कर दिया। जिससे रवि की मौके पर मौत हो गई। यह वारदात नगर में कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा है। हत्या के अरोपित आदतन अपराधी हैं। जिन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें जिला बदर की कार्रवाई भी लंबित है। एक आरोपी पर रासुका लग चुका है।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने हत्या की वारदात में शामिल सभी दस आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस के जांच दल ने खोजबीन शुरू कर दी है। शीघ्र ही आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगें। शनिवार को रवि विश्वकर्मा का पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की सुरक्षा में अंतिम संस्कार किया गया। नगर में हुए सनसनीखेज हत्याकांड के बाद से नागरिकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। एसपी ने बताया कि मंडी में अनाज की झाड़न को लेकर पहले भी मुन्ना गुर्जर का रवि के साथ विवाद चल रहा था। जिसे लेकर मंडी में मारपीट भी हो चुकी थी। मुन्ना गुर्जर की रवि विश्वकर्मा से पुरानी मित्रता थी। लेकिन कारोबार को लेकर आपस में रंजिश हो गई। जिसका परिणाम हत्या के रूप में सामने आया।