हंडिया। तहसीलदार हंडिया द्वारा हंडिया मे स्थित वर्षों पुराने कांजी हाउस भवन की खंडहर स्थिति हो जाने के कारण कांजी हाउस भवन को गिराए जाने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए गए थे। कांजी हाउस के खंडहर भवन मे लोहे के 32 टीन,लकड़ियां व लोहे के गेट सहित लगभग 25000 ईंटों की नीलामी का आयोजन शनिवार को ग्राम पंचायत कार्यालय के सभागार मे रखा गया। उक्त सामग्री 10600 रुपये मे नीलाम हुई। जिसे अधिकतम बोली कर्ता सुनील कुमार सोनकर ने लिया,सचिव जेएन मीणा ने बताया कि नीलामी के लिए तीन बोली कर्ता मौजूद थे,पहले भी एक बार कांजी हाउस की नीलामी हो चुकी थी लेकिन नीलामी को निरस्त कर शनिवार को दोबारा नीलामी रखी गई जो पूर्व नीलामी की राशि 10500 से बढ़कर 10600 तक ही रही,बोली कर्ताओं द्वारा इससे अधिक बोली नहीं लगाए जाने पर ग्राम पंचायत सचिव ने उक्त बोली पर ही सामग्री को नीलामी की गई इस दौरान ग्राम पंचायत के पंच व सरपंच प्रतिनिधि भी मौजूद थे
ब्रेकिंग