ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

यशवंत सिन्हा का मोदी सरकार पर निशाना, CBI पर सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद अब RBI की बारी

नई द‍िल्‍ली: वित्त मंत्रालय की भारतीय रिजर्व बैंक के साथ तनाव की खबरों के बीच भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत स‍िन्‍हा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास में पहली ऐसा हो रहा है कि सरकार आरबीआई एक्ट के सेक्शन 7 को लागू कर रही है। सिन्हा ने कहा कि  सेक्शन 7 लागू करने का मतलब है कि बातचीत से कोई नतीजा नहीं निकला। सिन्हा ने कहा कि सरकार तो आए दिन नए इतिहास बना रही है। कहीं न कहीं वह सर्जिकल स्ट्राइक कर रही है। हाल ही में सरकार ने सीबीआई पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था और अब बारी आरबीआई की है।

- Install Android App -

उन्होंने कहा कि अगर उर्जित पटेल इस्तीफा देते हैं तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण होगा। सिन्हा ने कहा कि आरबीआई के गवर्नर और डिप्टी गवर्नर ने खुलेआम सरकार का विरोध किया था। जब आरबीआई की स्वायत्तता के ऊपर प्रहार हुआ तो उनका विचलित होना लाजिमी था।

भाजपा के बागी नेता ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर मामला है क्योंकि सरकार हर उस संस्था को नष्ट करने पर तुली हुई है जिनकी स्वतंत्र भारत के इतिहास में काफी बड़ी भूमिका रही हो। उन्होंने कहा कि मैंने भी 4 साल तक वित्त मंत्रालय संभाला है और उस दौरान आरबीआई गवर्नर बिमल जालान थे, जिनके साथ मेरे काफी मधुर संबंध थे और कभी कोई दिक्कत पैदा नहीं हुई।