ब्रेकिंग
देशभर के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में जारी की गई फसल बीमा योजना की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब भी हैं कई लोग वंचित सौतेली मां ने करोड़ो की भूमि सिराली के व्यापारियों को बेची ! बेटी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की ! ... MP में पुलिस पर कहर डायल 100 टीम पर डंडे से हमला, हमला करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही आरोपीयो को... हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित हरदा विधायक दोगने का आरोप : हरदा के नेता कमल पटेल द्वारा पुनः किया गया फर्जी भूमि-पूजन ! जाने क्या ह... हरदा जिले में खाद की काला बाजारी, किसान कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई ने किया पर्दाफाश ! देखे पूरा वीडि... जबलपुर बैंक में डकैती, करोड़ों का सोना, कैश लूट ले गए 5 नकाबपोश बदमाश भोपाल में ‘थूक जिहाद’ फिर सुर्खियों में फलों पर पानी छिड़कते दिखा संदिग्ध वीडियो PWD पर खूब गालियां पड़ती हैं, लेकिन कर्मों का हिसाब तो सबको मिलेगा : मुख्यमंत्री यादव

बारातियों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 40 घायल

मकड़ाई समाचार देवास/सिरोल्या। देवास जिले के बरौठा थाना अंतर्गत बीती रात बारातियों से भरी बस पलट गई। इसमें करीब 40 बाराती घायल हो गए, जबकि दो बारातियों की मौत हो गई। सात घायलों को ज्यादा चोट लगने पर इंदौर रैफर किया गया है। घटना बीती रात को बरौठा के पास बरखेड़ा सिरोल्या मार्ग पर हुई। कुछ घायलों का देवास अस्पताल में इलाज चल रहा है।

- Install Android App -

जानकारी के अनुसर जैतपुरा से बारात चापड़ा के पास लखवाड़ा गांव गई थी। रात में वापस बारात जैतपुरा लौट रही थी। इस दौरान बरखेड़ा सिरोल्या मार्ग पर मोड़ पर अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग भी मदद के लिए पहुंचे। सूचना पर बरौठा पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से देवास जिला अस्पताल भेज गया। जहां से 7 घायलों को इंदौर रैफर किया गया। एक बाराती की मौके पर ही मौत गई, जबकि एक घायल बाराती ने इंदौर एमवाय में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बरौठा थाना प्रभारी शैलेंद्रसिंह मुकाती ने बताया कि बारात जैतपुरा से चापड़ा के गांव लखवड़ा गांव गई।

वापस लौटते वक्त शुक्रवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हादसा हुआ। बारातियों ने बताया कि बस स्पीड में चल रही थी। मोड़ पर ड्राइवर से बस कंट्रोल नहीं हुई और पलट गई। हादसे में जैतपुरा के राकेश पुत्र प्रहलाद और नारायण पुत्र बावल चौहान की मौत हुई है। घायलों ने बताया कि कुछ बाराती बस में सो रहे थे। अचानक हादसे के बाद जागे। कुछ बारातियों ने खुद बस से बाहर निकालकर अन्य लोगों की भी मदद की।