ब्रेकिंग
देशभर के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में जारी की गई फसल बीमा योजना की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब भी हैं कई लोग वंचित सौतेली मां ने करोड़ो की भूमि सिराली के व्यापारियों को बेची ! बेटी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की ! ... MP में पुलिस पर कहर डायल 100 टीम पर डंडे से हमला, हमला करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही आरोपीयो को... हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित हरदा विधायक दोगने का आरोप : हरदा के नेता कमल पटेल द्वारा पुनः किया गया फर्जी भूमि-पूजन ! जाने क्या ह... हरदा जिले में खाद की काला बाजारी, किसान कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई ने किया पर्दाफाश ! देखे पूरा वीडि... जबलपुर बैंक में डकैती, करोड़ों का सोना, कैश लूट ले गए 5 नकाबपोश बदमाश भोपाल में ‘थूक जिहाद’ फिर सुर्खियों में फलों पर पानी छिड़कते दिखा संदिग्ध वीडियो PWD पर खूब गालियां पड़ती हैं, लेकिन कर्मों का हिसाब तो सबको मिलेगा : मुख्यमंत्री यादव

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत गृह प्रवेशम् 18 मार्च को

मकड़ाई समाचार हरदा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रदेश के 1.25 लाख आवासों में ”गृह प्रवेशम् कार्यक्रम” 18 मार्च 2021 को प्रात: 11:00 बजे मिन्‍टो हॉल भोपाल से वर्चुअल वीडियों कान्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से केन्‍द्रीय गृह मंत्री, केन्‍द्रीय कृषि व किसान कल्‍याण मंत्री भारत सरकार तथा मुख्‍यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में आयोजित किया जाना है।

- Install Android App -

            मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा रामकुमार शर्मा ने जिले के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को जिले में निर्मित आवासों में गृह प्रवेश कार्यक्रम के लिये आवश्‍यक मानदण्‍ड की तैयारी कराने हेतु निर्देशित किया है। उन्‍होने निर्देशित किया है कि जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत पोर्टल पर पूर्ण सभी आवासों की जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत ग्रामवार व हितग्राहीवार सूची बनाकर गृह प्रवेशम् के लिये आवश्‍यक तैयारी करते हुए जानकारी तत्‍काल उपलब्‍ध करावे। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभान्वित समस्‍त हितग्राहियों का कार्यक्रम हेतु पंजीयन कराया जावे तथा हितग्राहियों को कार्यक्रम में भागीदारी की सूचना एसएमएस व अन्‍य माध्‍यम से देना सुनिश्चित करें। जिले की समस्‍त पंचायतों एवं ग्राम व संबंधित ग्रामों जहॉं उक्‍त आवास निर्मित है, को लाईव कनेक्‍ट किये जाने की समुचित व्‍यवस्‍था की जावे तथा प्रत्‍येक पंचायत से योजनान्‍तर्गत लाभान्वित समस्‍त हितग्राहियों का तथा ग्रामीणों भी प्री-रजिस्‍ट्रेशन कराया जाये। उक्‍त तिथि को जिले में पूर्ण हुए आवासों के 5 हितग्राहियो को जिला सूचना केन्‍द्र (एनआईसी) बुलाया जाये, जिनमें दो महिलाएं, कम से कम एक हितग्राही अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग का हो। साथ ही यथा संभव इन 5 हितग्राहियों में कम से कम एक प्रवासी श्रमिक हो।

            उन्‍होने निर्देशित किया है कि गृह प्रवेशम् कार्यक्रम में सम्मिलित प्रत्‍येक आवास के लिये निर्धारित सभी पैरामीटर में पूर्ण हो व इन आवासों का भौतिक सत्‍यापन कराया जावे। इसमें विकसंगति पाये जाने पर सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु प्रस्‍तावित करें। गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्‍क लगाना, आवश्‍यकतानुसार सेनेटाइजर का उपयोग व सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करें।