ब्रेकिंग
हरदा: कृषि विभाग के संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग फसल का किया निरीक्षण हरदा: महिला मोर्चा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया... हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस... मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ...

स्‍टीव वॉ का कोच शास्त्री पर हमला, बोले- तुम्हारी टीम सर्वश्रेष्ठ नहीं है

नई दिल्ली: कुछ महीने पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दावा किया था कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम पिछले 10-15 सालों की सर्वश्रेष्ठ टीम है। इस दावे के भारत में तगड़ी आलोचना भी हुई थी और अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को भी यह बात रास नहीं आई। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि माैजूदा भारतीय टीम पिछले 15 सालों की टीम से बेहतर है।

- Install Android App -

वाॅ ने एक वेबसाइट को साक्षात्कार में कहा, ‘देखिए मैं भारत की कुछ बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेला हूं और मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि मौजूदा टीम उन टीमों से बेहतर है जिनके खिलाफ मैं खेला।’ वाॅ ने कहा कि इस तरह के बयान से बचना चाहिए क्योंकि इससे टीम पर दबाव बनता है। इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मैं सुनिश्चित नहीं हूं लेकिन संभवत: ऐसा कहना बहुत अच्छी चीज नहीं है क्योंकि इससे टीम पर अतिरिक्त दबाव बनता है। एक बार अगर वे हारने लगें तो उनकी इसके लिए काफी आलोचना होने लगती है। देखिए यह अच्छी बात है कि रवि शास्त्री को अपनी टीम पर विश्वास है लेकिन इस तरह की टिप्पणियां अपने तक रखी जा सकती हैं।’

वाॅ ने कहा कि हाल के समय की समस्याओं के बावजूद आॅस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘आॅस्ट्रेलिया को आॅस्ट्रेलिया में हराना मुश्किल होगा। हमारा गेंदबाजी आक्रमण विश्व क्रिकेट की किसी भी टीम जितना अच्छा है और हम विकेट हासिल कर सकते हैं। अगर हम बल्लेबाजी में पहली पारी में 350 रन बना लेते हैं तो मुझे लगता है कि हमें हराना काफी मुश्किल होगा। कोई ना कोई दूसरे खिलाड़ी की जगह आकर अच्छा प्रदर्शन करता है, यह खेल की प्रकृति है।’वाॅ ने छह दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के संदर्भ में कहा, ‘मुझे भरोसा है कि हम आॅस्ट्रेलिया में जीत सकते हैं लेकिन यह करीबी श्रृंखला होगी।’ लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए वाॅ ने भी बाकी लोगों की तरह कोहली की तारीफ की और उनकी तुलना ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर से की। उन्होंने कहा, ‘वह दिग्गज खिलाड़ी है और उसे ये बड़े लम्हें पसंद हैं। वह तेंदुलकर और लारा की तरह है। वे बड़े लम्हों का इंतजार करते थे और यहीं वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते थे। वह खतरनाक खिलाड़ी होगा लेकिन उनके पास कुछ अच्छे बल्लेबाज हैं।’ वाॅ ने कहा, ‘असल में भारत के पास संतुलित टीम है और वे इसे बड़े मौके के तौर पर देख रहे हैं। वे इस दौरे की लंबे समय से तैयारी कर रहे होंगे। मुझे लगता है कि यह काफी करीबी श्रृंखला होगी।’