ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

भोपाल वन विहार की तर्ज पर रालामंडल को भी करेंगे विकसित- वन मंत्री विजय शाह

जल संसाधन मंत्री  तुलसीराम सिलावट के आमंत्रण पर वन मंत्री  श्री शाह पहुँचे इंदौर

मंत्रीद्वय ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की चर्चा – रालामंडल का होगा विकास और उमड़ीखेड़ा में बनेगा साइकिलिंग ट्रैक

इंदौर ।  रालामंडल और उमड़ीखेड़ा के रूप में इन्दौर को पूर्ण विकसित नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन मिलेंगे। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर दोनों स्थानों को और विकसित करने के लिए योजना को ठोस रूप दिया जाएगा। आज मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के आमंत्रण पर वन मंत्री श्री विजय शाह इंदौर पहुँचे और रालामंडल में प्रशासन और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रमुख सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर  मनीष सिंह, मुख्य वन संरक्षक  हरिशंकर मोहन्ता सहित वन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा उपस्थित थे।
    बैठक के प्रारंभ में मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि रालामंडल इंदौर के लिए एक बड़ी धरोहर है। इसका संपूर्ण विकास किया जाना चाहिए। भोपाल में जिस तरह से वन विहार है, उसी तर्ज़ पर इसे विकसित किया जाना चाहिए। बैठक में रालामंडल में उपलब्ध संसाधनों और संभावनाओं पर गहन विचार विमर्श किया गया।
      मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ज़ोर दिया कि रालामंडल की परिधि में वन्य प्राणियों की संख्या बढ़ायी जाए। वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि इसके लिए पानी के संसाधनों का निर्मित किया जाना बेहद ज़रूरी है। बैठक में  मधु वर्मा ने कहा कि यहाँ लिम्बोदी तालाब अथवा नर्मदा-गंभीर लिंक से पानी की उपलब्धता बनायी जा सकती है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि वन विभाग मनरेगा के तहत तालाब बनाने पर भी विचार करें।  प्रमुख सचिव वन  अशोक वर्णवाल ने कहा कि रालामंडल एक वन्य अभ्यारण्य है। यहाँ पर अन्य स्थानों से हिरण लाये जा सकते हैं। इसके लिए इसकी होल्डिंग केपसिटी का आंकलन किया जाना ज़रूरी है। वन मंत्री श्री विजय शाह ने निर्देश दिए कि अन्य स्थानों से जहाँ वन्य प्राणी भटक कर आ जाते हैं उन्हें पकड़कर रालामंडल में छोड़ा जाए और एक प्रकार से यह ऐसे जानवरों की शरण स्थली के रूप में विकसित हो। बैठक में रालामंडल में वॉकिंग ट्रेल के संबंध में भी विस्तार से चर्चा हुई।
   रालामंडल में चीता और तेंदुआ जैसे जानवरों को रखे जाने की संभावना पर भी विचार किया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में यहाँ रालामंडल में वाकिंग-ट्रेल इंदौर वासियों के बीच लोकप्रिय है। और यहाँ बड़ी संख्या में नागरिक सप्ताहांत में ट्रेकिंग के लिए आते हैं। साथ ही पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित शिकार गृह तक जाकर शहर का नज़ारा देखते हैं। यहाँ चीता रखे जाने कि स्थिति में वॉकिंग ट्रेल बंद करना होगा, क्योंकि यह पर्यटकों की सुरक्षा के लिए ज़रूरी होगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वॉकिंग ट्रेल बंद करने या चीता और तेंदुआ जैसे जानवरों को यहाँ रखे जाने के संबंध में इंदौर के नागरिकों और संस्थाओं का अभिमत भी प्राप्त किया जाए।

- Install Android App -

     बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि रालामंडल पहुँचने के मार्ग का सुदृढ़ीकरण बेहद ज़रूरी है। बैठक में तय हुआ कि बायपास से लेकर अब रालामंडल के द्वार तक रोड का चौड़ीकरण किया जाए और अतिक्रमण हटाया जाए। बायपास के निकट रालामंडल का एक आकर्षक स्वागत द्वार भी बनाया जाए।

वन मंत्री ने चलाई जिप्सी

मंत्री श्री विजय शाह ने आज बैठक के पूर्व मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के साथ वन विभाग की जिप्सी में बैठकर रालामंडल के चारों तरफ़ की बाउंड्री का निरीक्षण किया। वन मंत्री श्री विजय शाह ने इस दौरान ख़ुद जिप्सी चलायी। मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इस अवसर पर वन मंत्री श्री विजय शाह को बताया कि 1985 के दौरान जब वे वन और पर्यटन विभाग से संबंधित संसदीय सचिव थे, तब उन्होंने प्रयास करके रालामंडल का नोटिफिकेशन कराया था और एक मूलभूत फ़ेंसिंग यहाँ कराई गई थी। मंत्रीद्वय ने बाईपास के निकट कुछ कालोनियों द्वारा अतिक्रमण के चिन्हांकन और इसे हटाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
     बैठक में देवगुराड़िया एवं रालामंडल के बीच रोपवे के संचालन पर भी चर्चा की गई और इस संबंध में आवश्यक प्रस्ताव और योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में नाइट सफारी शीघ्र प्रारंभ किए जाने पर भी सहमति बनी। यहाँ बटरफ़्लाई पार्क भी विकसित किए जाने पर निर्णय लिया गया। रालामंडल के निकट स्थित वन विभाग के डिपो में यह बटरफ़्लाई पार्क बनाया जाएगा। जहाँ पर विभिन्न प्रजाति की तितलियों को संरक्षित किया जाएगा। मंत्रीद्वय ने बैठक में निर्देश दिया है कि रालामंडल एवं इसके नीचे की ज़मीनों को संरक्षित करते हुए इसके समग्र विकास का मास्टर प्लान बनाया जाए। अभ्यारण की बाउंड्री को भी सुदृढ़ीकरण करने के निर्देश दिए गए।
    बैठक में मुख्य वन संरक्षक श्री मोहन्ता ने बताया कि रालामंडल में सफारी गेट की स्थापना की जाएगी और यहाँ स्थित फासिल गैलरी और चेतना केंद्र का जीर्णोद्धार किया जाएगा। साथ ही सफारी पथ को भी ठीक किया जाएगा। वन विभाग का यहाँ एक तारामंडल विकसित करने का भी प्रस्ताव है।