ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

अमृतसरः निरंकारी भवन में धमाका, 3 लोगों की मौत व 10 घायल

अमृतसरः अमृतसर के राजासांसी गांव में  स्थित नरंकारी भवन में आंतकी हमले में 3 लोगों की मौत,जबकि 10 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बाइक सवार 2 संदिग्धों ने निरंकारी भवन में हैंड ग्रेनेड फेंके। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं। दरअसल रविवार के चलते निरंकारी भवन में धार्मिक समारोह हो रहा था। इस दौरान काफी भीड़ होती है।

चश्मदीदों का कहना है कि संदिग्धों ने अपना मुंह ढका हुआ था।  धमाके के बाद निरंकारी भवन में भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस जगह यह धमाका हुआ, वह अमृतसर का बाहरी ग्रामीण इलाका है, जहां सी.सी.टी.वी. कैमरे नहीं है, जिसके चलते संदिग्धों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

- Install Android App -

उल्लेखनीय है कि पंजाब बीते कुछ दिनों से हाई अलर्ट पर चल रहा था, साथ ही खूफिया एजेंसियों ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों पर हमले की सूचना देते हुए पुलिस प्रशासन को अलर्ट किया था।  इसके बावजूद यह धमाका राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है। हाल ही में जम्मू कश्मीर के खूंखार आतंकी जाकिर मूसा के पंजाब में देखे जाने की खबर आई थी। इसके बाद पुलिस जगह जगह चेकिंग और छापेमारी कर रही थी। अमृतसर में बम धमाके के बाद दिल्ली को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

आपको बका दें कि आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने भी बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान पंजाब के हालात पर चिंता जतायी थी और कहा था कि यदि जल्द ही कुछ ना किया गया तो फिर बहुत देर हो सकती है। बता दें कि पंजाब में विभिन्न डेरों को लेकर विवाद सामने आता रहता है। ऐसे में इस एंगल से भी जांच की जा रही है।