ब्रेकिंग
देशभर के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में जारी की गई फसल बीमा योजना की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब भी हैं कई लोग वंचित सौतेली मां ने करोड़ो की भूमि सिराली के व्यापारियों को बेची ! बेटी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की ! ... MP में पुलिस पर कहर डायल 100 टीम पर डंडे से हमला, हमला करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही आरोपीयो को... हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित हरदा विधायक दोगने का आरोप : हरदा के नेता कमल पटेल द्वारा पुनः किया गया फर्जी भूमि-पूजन ! जाने क्या ह... हरदा जिले में खाद की काला बाजारी, किसान कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई ने किया पर्दाफाश ! देखे पूरा वीडि... जबलपुर बैंक में डकैती, करोड़ों का सोना, कैश लूट ले गए 5 नकाबपोश बदमाश भोपाल में ‘थूक जिहाद’ फिर सुर्खियों में फलों पर पानी छिड़कते दिखा संदिग्ध वीडियो PWD पर खूब गालियां पड़ती हैं, लेकिन कर्मों का हिसाब तो सबको मिलेगा : मुख्यमंत्री यादव

सावन में लगी बारिश की झड़ी, मोहनपुरा डेम के छह गेट खुले

MAKDAI SAMACHAR राजगढ़। जिले में रविवार अलसुबह से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश के चलते जिले के अधिकांश नाले उफान पर गए व नदियों में भी खासा पानी बह निकला है। उधर मोहनपुरा डेम के छह गेट खोल दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण फसलों को खासा नुकसान हो रहा था। फसलें सूखने की कगार पर जा पहुंची थी। ऐसे में गत दिवस शनिवार से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया था। यह बारिश रविवार सुबह से झमाझम बारिश में तब्दील हो गई। इसके चलते सड़कों पर पानी बह निकला। साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रो के नाले उफान पर आ गए। बड़ी नदियां भी बह निकली। जो नदियां कल तक सूखी पड़ी थीं, वो लबालब होकर बहने लगीं। घुरेल के लिए जाने वाले मार्ग पर नाला उफान पर होने से रास्ता बंद हो गया। बोड़ा पचोर के बीच नाला उफान पर आ गया। ब्यावरा की अजनार नदी उफान तक जा पहुंची।

खिलचीपुर, जीरापुर, सारंगपुर, राजगढ़ व ब्यावरा क्षेत्र में कई नालो के उफान पर आने के चलते लोकल मार्ग बंद होने की स्थिति बनी। माना जा रहा है कि शाम तक बारिश इसी गति से होती रही तो जिले की बड़ी नदियां उफान पर आ जाएंगी।

- Install Android App -

मोहनपुरा डेम के छह गेट खुले

उधर भारी बारिश के चलते मोहनपुरा डेम के छह गेट खोल दिए गए हैं। वाटर लेवल 390 मीटर तक मेंटेन करने के लिए गेट खोले जा रहे हैं। दोपहर 2 बजे तक 4 गेट खोले जा चुके थे। बाद में दो गेट और खोले गए।