ब्रेकिंग
हरदा: कृषि विभाग के संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग फसल का किया निरीक्षण हरदा: महिला मोर्चा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया... हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस... मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ...

छत्तीसगढ़ः दूसरे चरण की 72 सीटों पर मतदान संपन्न, दिग्गज नेताओं की किस्मत EVM में बंद

रायपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच छत्तीसगढ़ में दूसरे एवं आखिरी चरण की 72 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गए। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुए थे। लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह ही लोग मतदान केंद्रों के बाहर पहुंच गए। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कवर्धा से वोट डाला। रमन सिंह जब वोट डालने पहुंचे तो ईवीएम मशीन खराब हो गई। मशीन के ठीक होने के बाद मुख्यमंत्री ने अपना मत डाला। मतदान शांतिपूर्ण हों, इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। चुनाव के दौरान ईवीएम मशीनों में खराबी के अलावा कोई अन्य शिकायत नहीं मिली।

दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद
छत्तीसगढ़ के चुनाव के इस आखिरी चरण में अजीत जोगी समेत कई दिग्गज नेताओं की किस्मत आज ईवीएम मशीन में बंद हो गई। इस चरण में जिन 13 जिलों में मतदान हुआ उनमें महासमुन्द, गरियाबन्द, धमतरी, कवर्धा एवं बलरामपुर जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं।

- Install Android App -

1079 उम्मीदवार थे मैदान में
इस चरण में कुल 1079 उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें 119 महिलाएं शामिल हैं। मतदान के लिए 19296 मतदान केन्द्र बनाए गए। मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। केन्द्रीय एवं राज्य पुलिस बलों की लगभग 650 कंपनियों की तैनाती की गई। इसके अलावा वायु सेना के कई हेलीकाप्टर भी तैनात किए गए।

ये उम्मीदवार मैदान में
इस चरण में जिन सीटो पर मतदान होगा उनमें जनता कांग्रेस-बसपा गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजीत जोगी की सीट मरवाही, कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस.सिंहदेव की सीट अंबिकापुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की सीट पाटन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरम कौशिक की सीट बिल्हा, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंर अग्रवाल की सीट कसडोल, कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.चरणदास महंत की सीट सक्ती शामिल है। इसके अलावा राज्य के मंत्रियों बृजमोहन अग्रवाल के क्षेत्र रायपुर दक्षिण, अमर अग्रवाल के क्षेत्र बिलासपुर, प्रेमप्रकाश पांडेय के क्षेत्र भिलाई नगर, राजेश मूणत के क्षेत्र रायपुर पश्चिम, भैयाराम रजवाड़े के क्षेत्र बैकुंठनगर, रामसेवक पैकरा के क्षेत्र प्रतापपुर, पुन्नूलाल मोहले के क्षेत्र मुंगेली, अजय चन्द्राकर के क्षेत्र कुरूद में भी मतदान हुआ।

इस चरण की अधिकांश सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा एवं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था। कई सीटों पर जनता कांग्रेस-बसपा गठबंधन ने चुनावी मुकाबले के त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की।