ब्रेकिंग
हरदा: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, आज रहटगांव में होगा कार्यकम, Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले... Sirali: असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित सिराली पुलिस ने FIR दर्ज की! आरोपिय...

हरदा अयोध्या : 10 हजार 800 वर्ग फिट भूखंड पर 125 क्विंटल अनाज से हरदा के 60 कलाकारो ने बनाई श्रीराम-जानकी की मनमोहक छवि

मकड़ाई समाचार हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के कलाकारों का कौशल अयोध्या के लोगों ने देखा तो कलाकारों की भक्ति देख खुशी से आंसू छलक पड़े। अवध इंटरनेशनल स्कूल आशापुर में शनिवार को अनाज से दुनिया की सबसे बड़ी कलाकृति बनाई गई है । अनाज के दानों से श्रीराम-जानकी की छवि अपने प्रिय श्री हनुमान के साथ साकार हो गई है।

- Install Android App -

60 कलाकारो ने श्रीराम-जानकी की छवि को उकेरा तो उसके देखने कर लोग खुश हो उठे

स्वामी विवेकानन्द की अनाज के दानों से बनाई गई कलाकृति विश्व रिकार्ड बना चुकी
अवध इंटरनेशनल स्कूल आशापुर में 10 हजार 800 वर्ग फीट के भूखंड पर 125 क्विंटल अनाज से हरदा के 60 कलाकारो ने श्रीराम-जानकी की छवि को उकेरा हैं।हरदा म.प्र. के कृषि मंत्री कमल पटेल की कर्मभूमि है,उनके सानिध्य में सतीश गुर्जर व उनकी टीम द्वारा बनाई गई पूर्व राष्ट्रपति महामहिम अब्दुल कलाम की कलाकृति व युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द की अनाज के दानों से बनाई गई कलाकृति विश्व रिकार्ड में स्थान प्राप्त कर पहले ही भारत को गौरवान्वित कर चुकी हैं।

यह कलाकृति कमल पटेल कृषि मंत्री म.प्र. के सानिध्य में
आज एक बार फिर विश्व रिकार्ड श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में हरदा जिला म.प्र. के लगभग 60 कलाकारों द्वारा सतीश गुर्जर के नेतृत्व में चावल, गेहूं, उड़द आदि 11 प्रकार के सवा सौ क्विंटल अनाज के दानों से भगवान श्रीराम,माता जानकी व हनुमान जी की भव्य एवं विश्व की सबसे बड़ी कलाकृति बनाई गई है। जो लगभग 10800 वर्ग फिट में है। यह कलाकृति कमल पटेल कृषि मंत्री म.प्र. के सानिध्य में खिलता कमल जन कल्याण सामाजिक सेवा संस्थान के सहयोग से कलाकार सतीश गुर्जर के नेतृत्व में तैयार की है।

कलाकृति का लोकार्पण मंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में

संस्थान के अध्यक्ष कृषि मंत्री कमल पटेल के पुत्र सुदीप पटेल स्वंय अयोध्या में टीम की हौसला अफजाई के लिए पहुंचे थे । आज कलाकृति का लोकार्पण कार्यक्रम विधिवत साधु संतों व संघ के वरिष्ठ प्रचारकों के आशीर्वाद व उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में संपन्न हुआ । जन जन के प्रेरक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पावन अयोध्या में एक और गौरवमयी क्षण इतिहास के पन्नों में आज दर्ज हो गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के विधि न्याय एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मंत्री बृजेश पाठक ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर व फीता काटकर कार्यक्रम मे आए साधु-संतों और महात्माओं का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर एवं सह प्रांत प्रचारक मनोज व प्रमोद भी पहुंचे

आर एस एस के वरिष्ठ प्रचारक पहुंचे कार्यक्रम स्थल परअयोध्या में श्री राम जानकी और हनुमान जी की कलाकृति को देखने अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर एवं सह प्रांत प्रचारक मनोज व प्रमोद भी पहुंचेl उन्होंने विश्व मे अनाज से बनी विश्व की सबसे बड़ी कलाकृति का अवलोकन किया और खिलता कमल जन कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष संदीप पटेल एवं सतीश गुर्जर और उनकी टीम को बधाई दिया इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अवध विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता अजय प्रताप सिंह, गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी के सचिव प्रतिपाल सिंह पाली, महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जगदगुरु राम दिनेशाचार्य,पार्षद अशोक द्विवेदी, भाजपा नेता अभय सिंह, समाजसेवी विकास श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, समाजसेवी शैलेंद्र अवस्थी, भाजपा नेता विशाल मिश्रा सहित सभी साथियों का सेवा संस्थान के अध्यक्ष संदीप पटेल ने उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।