ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, उदयपुर में 7 लाख की चपत लगाकर साथी के साथ इंदौर में छिपी थी महिला

मकड़ाई समाचार इंदौर। आमतौर पर लुटेरी दुल्हनों को ढूंढना पुलिस के किसी बड़े सिरदर्द से कम नहीं होता है। ऐसा ही सिरदर्द और पहेली बनकर एक लुटेरी दुल्हन और उसके एक साथी ने राजस्थान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी।

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, उदयपुर में 7 लाख की चपत लगाकर साथी के साथ इंदौर में छिपी थी महिला

- Install Android App -

दरअसल राजस्थान के उदयपुर के खेराना थाना क्षेत्र में एक युवक को अपनी सुंदरता के जाल में उलझाकर गलत जाति और नकली आधार कार्ड बनाकर पहले तो शादी कर ली। फिर कुछ वक्त गुजरने के बाद लुटेरी दुल्हन ने 7 लाख रुपये ऐंठ लिए और इसके बाद भी उसकी मांगें अपने कथित पति से बढ़ने लगी। वही कुछ समय बाद उदयपुर रुकने के बाद आखिरकार लुटेरी दुल्हन ग्राम खेराना से अपने पति को छोड़कर इंदौर भाग आई। इस मामले पर पीड़ित पति ने खेराना पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई, जिसपर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सुमन पिता रोशनलाल मेहरा और उसके साथी विजय पिता रामलाल चौबे पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था।

वहीं इसके बाद राजस्थान पुलिस को पता चला कि लुटेरी दुल्हन और उसका साथी मध्यप्रदेश के इंदौर में छिपे है। इधर, इस मामले की जानकारी जब खजराना पुलिस को लगी तो पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके साथी का पता लगा लिया। जिसपर राजस्थान की खेराना थाना पुलिस सोमवार को इंदौर पहुंची तो खजराना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके साथी को हिरासत में ले लिया। मामले में आज ही उदयपुर पुलिस को पुलिस अभिरक्षा के तहत सौंप दिया गया है। वहीं उदयपुर पुलिस अब खेराना थाना ले जाकर धोखाधड़ी के मामले में आगे की कार्रवाई राजस्थान में करेगी।