ब्रेकिंग
हरदा: कृषि विभाग के संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग फसल का किया निरीक्षण हरदा: महिला मोर्चा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया... हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस... मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ...

टेस्ट सीरीज में भारत की बादशाहत खतरे में, ऐसा हुआ तो दक्षिण अफ्रीका बन जाएगा नंबर-1

नई दिल्लीः भारत का विदेशी जमीन पर टेस्ट रिकॉर्ड कोई बहुत शानदार नहीं है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाली चार टेस्टों की सीरीज में भारत की बादशाहत दाव पर रहेगी। भारत इस समय 116 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है हालांकि उसने अपनी पिछली दो विदेशी सीरीज दक्षिण अफ्रीका से 1-2 से और इंग्लैंड से 1-4 से गंवाई थी और अब उसे दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया से चार टेस्टों की सीरीज में भिडऩा है।

ऐसा हुआ तो अफ्रीका बनेगा नंबर वन

इसी दौरान पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्टों की सीरीज होनी है।  ताजा टीम रैंकिंग में भारत (116) पहले, इंग्लैंड (108) दूसरे, दक्षिण अफ्रीका (106) तीसरे, ऑस्ट्रेलिया (102) चौथे और न्यूजीलैंड (101) पांचवें स्थान पर है।  आगामी दो महत्वपूर्ण सीरीज में शीर्ष का ताज इधर-उधर हो सकता है। यदि ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया के खिलाफ सभी चार टेस्ट जीत लेता है और दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान को 3-0 से हरा देता है तो दक्षिण अफ्रीका टेस्ट रैंकिंग में नई नंबर एक टीम बन जाएगा। वह ऑस्ट्रेलिया से मामूली अंतर से आगे निकल जाएगा।

- Install Android App -

ऑस्ट्रेलिया भी कर सकता है उलटफेर 

इस स्थिति में इंग्लैंड और भारत के एक बराबर 108 अंक होंगे और दशमलव के बाद की गणना में इंग्लैंड रैंकिंग में भारत से ऊपर रहेगा। ऑस्ट्रेलिया भी रैंकिंग में नंबर एक बन सकता है लेकिन ऐसा करने के लिए टिम पेन की टीम को भारत के खिलाफ 4-0 की क्लीन स्वीप करनी होगी और उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान अपनी सीरीज दक्षिण अफ्रीका से या तो ड्रा कराए या फिर कम से कम एक टेस्ट जीते।

यदि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका क्रमश: 4-0 और 2-1 से जीतते हैं तो ऑस्ट्रेलिया 110 अंकों के साथ शीर्ष पर होगा और दक्षिण अफ्रीका 108 अंकों के साथ चौथे स्थान पर होगा। यदि भारत और पाकिस्तान सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को क्रमश: 4-0 और 3-0 से हरा देते हैं तो भारत के 120 अंक हो जाएंगे और नंबर एक स्थान पर उसकी स्थिति बेहद मजबूत हो जाएगी।