ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

एनएच द्वारा निर्माण कार्य के दौरान हंडिया जल संयंत्र की 14 इंची पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दी गई , 

हरदा।  नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा जानकारी दी गई कि कबीट वाले नाले के पास एनएच निर्माण कार्य के दौरान हंडिया जल संयंत्र जल की 14 इंची पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दी गई है । जिसके कारण कल दिनांक 22/ 11/21 को सुबह की सप्लाई नहीं हो पाएगी।

- Install Android App -

नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का औचक निरीक्षण किया गया कर्मचारियों द्वारा उक्त जानकारी दी गई जिस पर खेद व्यक्त करते हुए हरदा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर की जनता से आग्रह किया कि कल प्रातः पेयजल व्यवस्था प्रभावित रहेगी।
यदि पेयजल पाइप लाइन के सुधार कार्य में विलंब होता है तो नगर पालिका द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम भी किया जाएगा नगर की जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका प्रयासरत है जल्द से जल्द पेयजल पाइप लाइन का कर्मचारियों द्वारा पूर्ण कर लिया जाए तत्पश्चात पेयजल व्यवस्था निरंतर चालू की जा सकेगी।