ब्रेकिंग
हरदा: कृषि विभाग के संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग फसल का किया निरीक्षण हरदा: महिला मोर्चा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया... हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस... मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ...

गणतंत्र दिवस समाराेह में शामिल हाेने जा रहे थे न्यायालय के कर्मचारी, डंपर ने मारी टक्कर, एक की माैत सात घायल

मकड़ाई समाचार भिंड। भिंड के गाेहद न्यायालय में पदस्थ कर्मचारी बुधवार की सुबह सड़क हादसे का शिकार हाे गए। इस हादसे में काेर्ट में पदस्थ स्टेनाें की माैत हाे गई है, जबकि सात अन्य कर्मचारियाें काे गंभीर चाेट आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायलाें काे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

- Install Android App -

गाेहद न्यायालय में पदस्थ करीब आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी एक बाेलेराे वाहन से गाेहद न्यायालय में आयाेजित गणतंत्र दिवस समाराेह में शामिल हाेने के लिए जा रहे थे। इसी दाैरान भिंड-गाेहद मार्ग पर अचानक तेज रफ्तार से आए डंपर ने बाेलेराे में टक्कर मार दी। हादसा इतना जाेरदार था कि बाेलेराे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गई। इस हादसे में काेर्ट में पदस्थ स्टेनाे मनीष की माैके पर ही माैत हाे गई। जबकि संजू भदाैरिया, कांत गुप्ता, संताेष यादव, टिंकू गाेयल, जितेंद्र पाल, रविंद्र सिंह ताेमर सहित करीब सात लाेग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सड़क से गुजर रहे वाहन चालकाें ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस काे दी। इसके बाद पुलिस ने माैके पर पहुंचकर बाेलेराे में फंसे लाेगाें काे जैसे-तैसे वाहन में से खिंचकर बाहर निकाला। जब मनीष काे चेक किया ताे उसकी सांसें टूट चुकी थी, इसके चलते उसके शव काे जिला अस्पताल में पीएम के लिए भेज दिया गया। जबकि घायलाें काे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उधर घटना की जानकारी लगने के बाद गाेहद न्यायालय के अन्य कर्मचारी भी अस्पताल पहुंच गए हैं। साथ ही घायलाें के परिजनाें काे भी हादसे की जानकारी दी गई।