ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

देश में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार! लगातार तीसरे दिन 3 लाख से भी कम केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार अब कम होती दिख रही है। आज फिर कोरोना संक्रमण के तीन लाख से भी कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में आज कोरोना के 2,86,384 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 573 लोगों की मौत हो गई वहीं, 3,06,357 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 22,02,472 हो गई है।

लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम केस

कोरोना संक्रमण के लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम मामले सामने आए हैं। 24 जनवरी को कोरोना के 2,55,874 नए मामले सामने आए थे। इसके अगले दिन 25 जनवरी को 2,85,914 नए केस दर्ज किए गए। वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,86,384 नए मामले सामने आए हैं। तीन दिन पहले 23 जनवरी को देश में कोरोना के 3,06,064 नए मामले सामने आए थे।

- Install Android App -

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 164 करोड़ के करीब पहुंचा

कोरोना संक्रमण के बीच दैश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है। देश में अब तक वैक्सीन की लगभग 164 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। साढ़े 93 करोड़ लोगों को पहली खुराक जबकि साढ़े 69 करोड़ दूसरी खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 92 लाख से ज्यादा लोगों को अब तक प्रीकाशन डोज लग चुकी है।