ब्रेकिंग
गुर्जर समाज ने लगाया डीजे पर प्रतिबंध, नशे पर रोक हेतु लिया निर्णय, अवहेलना करने पर जुर्माना और 6 मा... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। Harda news: सिद्धार्थ जैन हरदा जिले के नए कलेक्टर होंगे। चरित्रवान व संस्कारवान बनाती है श्रीमद भागवत : डां कौशलेंद्र महाराज  वाराणसी में समाजवादी नेता हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला:बोले- करणी सेना पर दिए बयान का लेने आए थे बदला... हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ... धूमधाम से मनाया अंजनी पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, जगह जगह हुआ विशाल भंडारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकाली गई विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से ग्राम रेलवां में विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत क्षेत्रवासियों द्वारा किय...

इश्क ने बर्बाद की 2 बच्चों की मां की जिंदगी, प्रेमी ने भी छोड़ा और पति ने भी

आरोपी ने प्यार के जाल में फंसाकर महिला से शादी का वादा कर उसके साथ रेप किया और फिर उसे छोड़ दिया

मकड़ाई समाचार जबलपुर। शादी के बाद अवैध संबंध किस तरह से परिवार को बर्बाद कर देते हैं इसका ताजा उदाहरण जबलपुर में सामने आया। जहां दो बच्चों की एक मां को इश्क ने इस कदर बर्बाद कर दिया कि अब न तो वो अपने पति के साथ है और न ही प्रेमी उसे अपने साथ रख रहा है। आरोपी ने प्यार के जाल में फंसाकर महिला से शादी का वादा कर उसके साथ रेप किया और फिर उसे छोड़ दिया। महिला ने पति को प्रेमी व उसके साथ हुई रेप की घटना के बारे में बताया तो पति ने भी उसे तलाक दे दिया और अब महिला दोनों तरफ से साथ छूटने के बाद पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

- Install Android App -

शादी का झांसा देकर किया रेप पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। वो मोहल्ले में ही रहने वाले मोहम्मद शरीफ से मोहब्बत कर बैठी। आरोपी शरीफ ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया और निकाह करने का सपना दिखाकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने पुलिस में जो शिकायत की है उसके मुताबिक आरोपी शरीफ 11 दिसंबर 2021 को अपने साथ भोपाल ले गया था। जहां आरोपी ने उससे कहा कि वो उससे निकाह करेगा और फिर उसके साथ रेप किया। 10 दिन तक वो उसे भोपाल में अपने साथ रखने के दौरान हर दिन रेप करता रहा। बाद में 11 दिसंबर को आरोपी महिला को लेकर जबलपुर वापस लौट आया और शादी से इंकार करते हुए धमकाया।

पति को असलियत पता चली तो दिया तलाक यहां जबलपुर में पत्नी के गायब होने के बाद पति ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन जब पत्नी वापस घर लौटी और पति को प्रेमी से मिले धोखे के बारे में बताया तो पति ने भी उसे साथ रखने से इंकार करते हुए तलाक दे दिया। जिसके बाद महिला पुलिस थाने पहुंची और आरोपी प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर केस डायरी भोपाल पहुंचाई है क्योंकि रेप की घटना महिला के साथ भोपाल में हुई है।