ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

राजधानी मे फिर हुई लूट, बाईक सवार चार लुटेरो ने युवती को बनाया शिकार, पर्स लूटकर भागे

भोपाल। शहर मे इन दिनो लुटेरों का आतंक फैला हुआ है। बीते सात दिनो मे पॉच लूट की वारदातो को बदमाश अंजाम दे चुके है। इसी कडी मे शुक्रवार दोपहर को एक बार फिर बाईक सवार लुटेरो ने मेकअप आर्टिस्ट युवती को अपना निशाना बनाते हुए उसका पर्स झपटकर चंपत हो गये। दिन दहाडे हुई लूट की इस वारदात से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे हो रहे है। वारदात हबीबगंज इलाके मे शुक्रवार दोपहर की है। इस दौरान युवती ने लुटेरों को पकड़ने मे मदद के लिये शोर मचाया, लेकिन बदमाश तेज रफ्तार से फरार हो गये। आरोपियो का हुलिया सीसीटीवी मे कैद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है। पुलिस सुत्रो के अनुसार सदिग्धो को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है, ओर जल्दी ही लूट का खुलासा कर सकती है। बताया गया है कि पेशे से मेकअप आर्टिस्ट तंजीम मंसूरी पिता शेख अकरम मंसूरी 4 ईमली गर्ल्स हास्टल में रहती हैं। उन्होने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वो बिट्‌टन मार्केट से पैदल आ रही थीं। इस दौरान जैसै ही वो अक्षय हॉस्पिटल के नजदीक पहुचीं तभी उनके पीछे से आये बाइक पर सवार युवक आये। बाईक सवार बदमाशो मे एक ने उनके हाथ मे रखे पर्स पर झपट्‌टा मारते हुए पर्स छीन लिया ओर भाग गये। युवती ने जब तक संभलते हुए शोर मचाया तब तक आरोपी नौ दौ ग्यारह हो चुके थे। लूटे गये पर्स में सात हजार की नकदी सहित एटीएम, आधार कार्ड, वाहन के कागजात ओर अन्य सामान रखा हुआ था। दिन दहाडे लूट की खबर मिलते ही पुलिस टीम तत्काल हरकत मे आई ओर घेराबंदी कर लुटेरों की धरपकड के प्रयास किये लेकन उसे कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे कि रिकार्डिगं चैक की जिसमें एक बाइक पर चार संदिग्ध बदमाश लूट के बाद भागते हुए नजर आये। इसके आधार पर पुलिस ने उनकी सुरागशी शुरु कर दी।