ब्रेकिंग
हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्... सोने और चांदी के आज के ताजा भाव: जानिए अपने शहर के रेट और खरीदने से पहले ज़रूरी बातें Gold Silver Ra...

BREAKING NEWS : अतिक्रमण हटाने के दौरान कलेक्टर ने खोया आपा, व्यापारियों से खुद को गोली मारने की करने लगे अपील

इस दौरान पूरे बाज़ार में अफ़रातफ़री का माहौल बन गया

मकड़ाई समाचार भिंड। व्यापारियों से बार – बार गोली मारने की कहने बाले यह ओर कोई नही बल्कि भिंड कलेक्टर सतीश कुमार है। कलेक्टर और एसपी रविवार को शहर के मुख्य बाजार सदर बाज़ार में अतिक्रमण हटाने के लिए भारी पुलिस बल और नगर पालिका अमले के साथ पहुंचे थे। अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस की जमकर गुंडागर्दी नजर आई।

दरअसल रविवार को भिण्ड कलेक्टर एसपी नगरपालिका का अमला लेकर अचानक सदर बाज़ार पहुंचे और व्यापारियों के टीनशेड तोड़ने की कार्रवाई कर दी। अचानक कलेक्टर एसपी की देखरेख में की जा रही तोड़फोड़ के विरोध में व्यापारी आक्रोशित हो गए ओर व्यापारियों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

भीड़ को देख कर कलेक्टर सतीश कुमार अपना आपा खो बैठे ओर व्यापारियों से कहने लगे कि मारो मुझे गोली मारो मुझे गोली। इस दौरान पूरे बाज़ार में अफ़रातफ़री का माहौल बन गया। कई व्यापारी खुद अपने टीनशेड निकालने की कोशिश की लेकिन उन्हें वक्त नहीं दिया गया और जेसीबी मशीन के ज़रिए तोड़फोड़ मचा दी गई।

व्यापारियों ने दोहरी नीयत से कार्रवाई करने का लगाया आरोप

- Install Android App -

बात यहीं ख़त्म नही हुई। व्यापारियों में इस बात का भी विरोध था कि अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ़ टीनशेड तोड़े गए। जबकि कई लोगों ने अपने स्थायी पक्के अतिक्रमण कर रखे थे, जिन्हें बिना कार्रवाई छोड़ दिया गया। इस तरह की दोहरी कार्रवाई का विरोध करते हुए किसी आक्रोशित व्यापारी ने जेसीबी मशीन पर पत्थर फेंक दिया जो ड्राइवर को लगा। इसके बाद तो जैसे पुलिस को खुली छूट मिल गई खुद एसपी के सामने ही पुलिस कर्मियों ने व्यापारियों को घरों से खींच खींचकर निकाला और दुकानों के जबरदस्ती शटर बंद कर दिए। अफ़रातफ़री के बाद सदर बाज़ार में धारा 144 लगा दी गई।

पूर्व सांसद की भी कलेक्टर ने नहीं सुनीं मांग

मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद रामलखन सिंह कुशवाह ने भी व्यापारियों की ओर से समय मांगने के लिए कलेक्टर से निवेदन किया लेकिन कलेक्टर ने उन्हें भी उल्टे पैरों लौटा दिया।

पूर्व सांसद व्यापारियों के साथ धरने पर बैठे

कलेक्टर की दबंग वाली कार्रवाई से नाराज होकर पूर्व सांसद व्यापारियों के साथ धरने पर बैठ गए। हालांकि उसका कोई असर दिखायी नहीं दिया। प्रशासन ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। व्यापारी संघ का आरोप है कि बिना पूर्व सूचना प्रशासन ने इस तरह कार्रवाई की है जो अनुचित है। इस तरह उनका नुक़सान किया गया है। बात करने और अपना अतिक्रमण हटाने का समय मांगने के बावजूद भी समय ना देते हुए उनके टीनशेड तोड़े गए। वहीं इस मामले पर कलेक्टर ने कुछ भी कहने से साफ़ इनकार कर दिया।