ब्रेकिंग
बालागांव के संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय पारायण पाठ का समापन CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी

MP BIG NEWS: एटीएम काटकर डकैती करने वाली शातिर गैंग को पुलिस ने पकड़ा, 60 लाख रुपये की सामग्री जप्त

मकड़ाई समाचार खरगोन। खरगोन जिले की कसरावद पुलिस ने बड़े मामले का खुलासा किया है। गत दिनों कसरावद में अज्ञात आरोपियों ने एक एटीएम को काटकर रुपए निकालने की असफल कोशिश की थी। मामले में पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो कई राज्यों में घटनाओं को अंजाम दे चुकी शातिर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ी है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि कार्रवाई में पांच आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं, वहीं दो अब भी फरार हैं। आरोपितों ने मध्य प्रदेश सहित कर्नाटक, महाराष्ट्र, असम, राजस्थान आदि राज्यों में एटीएम काटकर डकैती की घटनाएं स्वीकार की है। आरोपियों के कब्जे से दो देशी कट्टे सहित एक कार, एक ट्रक और बड़ी मात्रा में एटीएम काटने के औजार जब्त किए गए हैं। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई गई है।

- Install Android App -

गिरफ्तार आरोपितों में सलीम पुत्र हसन मोहम्मद मेवाती निवासी जूना मोहल्ला उटावड़ जिला पलवल हरियाणा, इरशाद पुत्र आस मोहम्मद मेवाती निवासी ग्राम बोराका थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा, इमरान पुत्र हुसैन मेवाती निवासी ग्राम देवड़ा नगली थाना नूह सदर जिला नूह मेवात हरियाणा, इरशाद पुत्र हुकमत मेवाती निवासी इस्लामवाड़ी मोहल्ला उटावड़ थाना उटावड़ जिला पलवल हरियाणा और मुस्ताक पुत्र इस्लाम मेवाती निवासी अंधाकी थाना नूह सदर जिला नूह हरियाणा शामिल है।