ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

अजब गजब :- युवक को सांप ने काटा कुछ ही देर में तड़प तड़प कर सांप की हुई मौत: युवक अस्पताल में भर्ती

गांव मे युवक को एक जहरीले सांप ने काटा बड़े आश्चर्य की बात ये हुई कि थोड़ी देर बाद ही सांप तड़प तड़प कर मर गया।इससे युवक के परिजन और घबरा गए।सांप और युवक को दोनो को लेकर अस्पताल पहुंचे।

 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बालाघाट।बारिश के मौसम के चलते जहरीले जीव जन्तु रिहायशी क्षेत्रो में निकल आते है।जिले के नवेगांव ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम खुड़सोड़ी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।

ग्राम में जहरीले डोंगरबेलिया सांप ने एक युवक को डस लिया। उसके बाद सांप की कुछ ही मिनट में तड़प-तड़प कर मौत हो गई। परिजन उस मरे हुए सांप और युवक को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां युवक को भर्ती किया गया।

 गलती से सांप पर रखाया युवक का पैर

- Install Android App -

मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सर्पदंश से पीड़ित युवक सचिन पिता गजब नगपुरे (25) कार मैकेनिक का काम करता है। गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे वह अपने खेत गया था। यहां पर अचानक से उसके बाए पैर सांप के ऊपर रखा गया। सांप ने उसे डस लिया, जिसके कुछ देर बाद ही सांप तड़प-तड़प कर मर गया।

सांप और युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन

घटना के बाद युवक ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे। वह सांप और युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां परिजनों ने बताया कि डसने वाला सांप कोई साधारण सांप नही था, बल्कि डोंगरबेलिया सांप है। वह अत्यंत ही जहरीला होता है।

पेड़ की टहनियो की दातौन से नही हुआ असर

पीड़ित युवक ने बताया कि वह अलग-अलग पेड़ की लकड़ियों से मंजन करता है। वह चिढ़चिडिया की लकड़ी, पिसोंडी, पल्सा, जाम, आम, तुअर, आजन, करंजी, नीम के पेड़ की लकड़ी से सात से आठ साल से मंजन कर रहा है। इस कारण से सांप उसे डसने के बाद मर गया होगा।इस मामले में फारेस्ट विभाग के रेंजर धर्मेन्द्र बिसेन का मानना है कि किसी इंसान को डसने के तुरंत बाद सांप मर जाए। यह दुर्लभ से अति दुर्लभ स्थिति में ही हो सकता है। सांप के डसने के बाद पलटने की स्थिति में उसकी जहर की थैली फट जाए, तो ही ऐसा संभव हैं।