ब्रेकिंग
मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक बैतूल: बाजार में अचानक दुकान में लगी आग 5 दुकानें जलकर हुई खाक हंडिया: रिद्धनाथ मंदिर के पास हाइवे पर पूजन सामग्री बेचने वाले की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ र... राम जानकी मंदिर गोमुख धाम मठ के उत्तराधिकारी घोषित! शिष्य मनोहरदास कठिया होगे MP BIG NEWS: तहसील मे फरियादी महिला को लिपिक ने सरेआम थप्पड़ और जूतों से मारा! गिड़गीड़ाती रही महिला न... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 21 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिये सभी आवश्यक तैयारी समय सीमा में पूर्ण करें धोखाधड़ी: पोस्टआफ़िस और एलआईसी के ग्राहकों से लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले दंपत्ति हुए गिरफ्तार Harda news: उपभोक्ता आयोग का आदेश: 3 किसानों को मिलेंगे फसल बीमा राशि केे 394000/- रूपये

बैतूल: बाजार में अचानक दुकान में लगी आग 5 दुकानें जलकर हुई खाक

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बैतूल lआधी रात को अचानक आग लगी जब तक लोगो को पता चला तब आग बहुत ज्यादा फैल गई और बाज़ार मे 5 दुकाने जलकर खाक हो गई। घटना शहर के बाजार चौक की है विगत रात्रि मे एक मकान मे बनी 5 दुकानों में आग लग गई। वही सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों ने बमुश्किल आग बुझाई l

मिली जानकारी के अनुसार घटना रात मे करीब 2 बजे की बताई जा रही है। ये 5 दुकाने बाजार चौक में बल्लू गुप्ता के मकान मे थी। जो की बहुत पुराना बताया जा रहा है। रात को अचानक आग लग गई और सब कुछ जलकर खाक हो गया।इधर पड़ोस मे रहने वाले मदन मालवीय ने कहा की उनका मकान साइड मे है रात ढाई बजे हमे घर मे बाहर से आग लगने की आवाज और धुआं आने लगा हम लोग बाहर आकर देखा कि बल्लू गुप्ता की दुकान में आग लगी हुई थी। हमने लोगो को आवाज लगाकर जगाया लोगो ने आग बुझाने की कोशिश की। मकान मालिक बल्लू गुप्ता को सूचना दी भी मौके पर पहुचे। आग की सूचना नगर परिषद को दी। सूचना पर पहुची दमकल वाहनों ने सुबह 6 बजे तक आग बुझाई।

- Install Android App -

यह पांच दुकानें जलकर हुई खाक

बाजार चौक मे लगी भीषण आग से पांच दुकानों मे रखा लाखों रुपए का सामान खाक हुआ है।यह दुकान बैतूल बाजार निवासी दीना राठौर की मोटर वाइंडिंग, महेश राठौर का पान ठेला ,एक सेलून दुकान और दुकान मालिक बल्लू गुप्ता का शादियों में खाना बनाने का सामान भी जलकर खाक हो गया है lमकान पुराना था जिसमे सागौन की लकड़ियो का ज्यादा उपयोग किया गया था।इसलिये आग ज्यादा विकराल हुई।