चंबल क्षेत्र : मुरैना के युवक ने योगी आदित्यनाथ को दी जान से मारने की धमकी युवक ने उप्र सीएम आवास मे फोन कर दी धमकी
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुरैना। जिले के एक युवक ने मुख्यमंत्री आवास के फोन करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी दे दी।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हांसई मेवदा गांव के महाराजसिंह का पुरा मजरा निवासी 20 साल के सुनील गुर्जर पुत्र नरोत्तम गुर्जर ने सोमवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवास पर फोन करके योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी दे डाली। धमकी भरे फोन के तत्काल बाद उत्तर प्रदेश पुलिस सक्रिय हो गई। उप्र एसटीएफ व साइबर टीम ने मोबाइल लोकेशन से उसका पता किया।युवक की खोज में मंगलवार देर शाम उप्र एसटीएफ टीम उसके गांव में पहुंची लेकिन उसके घर मे ताला लगा मिला।
खुद थाने पहुंचा आरोपी बोला मुझे डॉन बनना है।
एसटीएफ थाने पहुची तो कुछ देर बाद आरोपी भी मुरैना के सिविल लाइन थाने पहुंच गया। पुलिस अफसरों ने धमकी देने का कारण पूछा तो आरोपित बोला कि उसे बड़ा डाॅन बनना है।
युवक की मानसिक हालत ठीक नही
ग्रामीणों ने बताया कि सुनील गुर्जर फोन पर किसी की भी शिकायत कर देता है।धमकी दे देता है। कुछ ग्रामीणों ने उसकी मनोस्थिति असमान्य बताई।