Sirali news: जमीन खरीदी मामले में खरीददार ने की धोखाधड़ी , बिना पैसे दिए जमीन की करवा ली रजिस्ट्री,और नामांतरण, पति पत्नी और बेटा बना आरोपी
सिराली: सिराली थाना क्षेत्र अंतर्गत गहाल निवासी एक महिला किसान के साथ कनारदा निवासी किसान विकास पाठक ने धोखाधड़ी की। फरियादी महिला ने इस मामले की हरदा जिला जनसुनवाई सहित हरदा पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की थी।
सिराली पुलिस ने बताया कि फरियादी महिला नीतिशा पति पंकज खोदरे की शिकायत पर जमीन खरीदी मामले में कनारदा निवासी विकास पाठक , रीना पाठक और उनके बेटे के द्वारा धोखाधड़ी कर जमीन की रजिस्ट्री करवा ली गई है ।जांच में ये भी सामने आया कि झूठी एनओसी के माध्यम से जमीन का नामांतरण भी करवा लिया गया था। कनारदा स्थित केनरा बैंक के अलग अलग चेक दिए थे। जो कि बाउंस हो गए थे। सिराली पुलिस ने प्रथम दृष्टया जांच में धोखाधड़ी पाए जाने पर आरोपी दंपत्ति ओर उनके बेटे पर धारा 420 धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। सिराली पुलिस मामले में आगे विवेचना में जुट गई ।