ब्रेकिंग
टिमरनी: सीनियर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम जबलपुर रवाना ! हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ...

Aadhaar Card रखने वालों को UIDAI ने दिया बड़ा तोहफा, अब फ्री में हो जाएगा ये सभी काम, जानें

Aadhaar Card : अब अगर आपके आधार कार्ड में कोई भी गड़बड़ी हो तो आप उसको फ्री में अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई भी चार्ज देने की जरूरत नहीं है.

Aadhaar Card

आधार कार्ड (Aadhaar Card) रखने वालों के लिए एक और अच्छी खबर है. देशभर में करोड़ों यूजर्स आधार का इस्तेमाल कर रहे हैं. आजकल आप बिना आधार के अपना कोई भी काम नहीं कर सकते हैं. ऐसे में UIDAI की तरफ से आधार कार्डधारकों को खास सुविधा दी जा रही है. अगर आपको भी अपनी कोई भी डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट करनी है तो अब आपको इसके लिए एक भी रुपया खर्च नहीं करना है.

UIDAI ने दी जानकारी

अब अगर आपके आधार कार्ड में कोई भी गड़बड़ी हो तो आप उसको फ्री में अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई भी चार्ज देने की जरूरत नहीं है. UIDAI की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, आपको अपनी डिटेल्स अपडेट कराने के लिए आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ देना होगा.

14 सितंबर तक है मौका

- Install Android App -

UIDAI ने मार्च महीने में आधार कार्ड में फ्री अपडेट की सुविधा दी थी. उस समय पर यह सुविधा 3 महीने के लिए थी और उसके बाद में इस सुविधा को और 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. अब आपके पास में 14 सितंबर तक आधार में फ्री अपडेट कराने का मौका है.

सरकारी योजनाओं का मिलता है फायदा

आपको बता दें आधार केंद्र पर पर्सनल डिटेल्स को अपलोड करने के लिए आपको 25 रुपये का चार्ज देना होगा. इसके अलावा आपको कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा. इस समय आधार कार्ड के जरिए लोग 1700 से ज्यादा सरकारी सुविधाओं का फायदा ले रहे हैं.

इस तरह से घर बैठे अपलोड करें डॉक्‍यूमेंट्स-

  • आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना है.
  • इसके बाद में आपको आधार नंबर और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को एंटर करके लॉगइन करना है.
  • अपनी प्रोफाइल में पहचान और एड्रेस डिटेल्स फिल करनी है.
  • अब गलत डिटेल्स को सुधारना है.
  • इसके अलावा अगर आपकी डिटेल्स सही है तो ‘I verify that the above details are correct’ पर क्लिक करें.
  • अब आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाना है और आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट को क्लिक करना है.
  • अब आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करना है.
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से एड्रेस डॉक्यूमेंट चुनें जिसे आप सबमिट करना चाहते हैं.
  • अपना एड्रेस डॉक्यूमेंट अपलोड करना है.
  • अपनी सहमति प्रस्तुत करें यानी आपका डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड हो जाएगा.

क्यों जरूरी है अपडेट कराना?

आधार कार्ड (Aadhar card) अन्य कागजातों से अलग है क्योंकि इसमें बायोमेट्रिक होता है. इसलिए इसे सही जानकारी के साथ अपडेट करना जरूरी है. नहीं तो आपको भी दिक्कत हो सकती है.