ब्रेकिंग
हरदा: शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता 23 मार्च को , प्र... जनगण को भिखारी शब्द के साथ संबोधित करने का अधिकार पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को किसने दिया: प्रहलाद ... PM Awas Yojana Online Registration: पीएम आवास योजना में नए आवेदन हुए शुरू, अब घर का सपना होगा सच, ऐस... हरदा सोसायटी फार प्रायवेट स्कूल डायरेक्टर्स ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर आयुक्त शिक्षा वि... Harda: वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा पेंशनर्स की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के न... MP BIG NEWS: मुख्यमंत्री मोहन राज की सरकार में कानून व्यवस्था के हाल बेहाल, रक्षक खुद ही असुरक्षित, ... मप्र के मौसम मे 19 मार्च से होगा बदलाव  प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों मे हो सकती है बारिश!  हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी हरदा : 6 दिन पहले बीच शहर में होटल में हुई लाखों रुपए चोरी की वारदात का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन ... हरदा विधायक डॉ, आर के दोगने ने शिक्षा, किसान गरीब मजदूर गांव की आवाज को उनकी मांगों को विधानसभा में ...

Aadhaar Card से जुड़ा बड़ा अपडेट, 14 सितंबर तक लोगों को निपटाना होगा ये काम, वरना लगेंगे पैसे

Aadhaar Card : आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) को फ्री में अपडेट करने की समय सीमा 14 सितंबर को समाप्त हो जाएगी. हालांकि, यह सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर फ्री है और भौतिक आधार केंद्रों पर पहले की तरह शुल्क लगता है. यदि 14 सितंबर तक ऐसा नहीं किया जाता है, तो 15 सितंबर, 2023 से myAadhaar पोर्टल पर भी फीस ली जाएगी.

Aadhaar Card

आज के दौर में आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. कई सरकारी योजनाओं के लिए सरकार की ओर से आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही भारत में आज आधार कार्ड एक अहम पहचान दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. वहीं अब आधार कार्ड से जुड़ा एक अहम अपडेट लोगों को जानना काफी जरूरी है और सितंबर के महीने में ही आधार कार्ड से जुड़ा ये काम हो जाए तो लोगों के पैसे भी बच सकते हैं.

आधार कार्ड

- Install Android App -

दरअसल, यूआईडीएआई की ओर से लोगों को फ्री में आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) में दस्तावेज अपडेट करवाने का मौका दिया जा रहा है. इसके साथ ही यूआईडीएआई की ओर से कहना है कि लोग दस्तावेजों के जरिए मुफ्त में आधार अपडेट 14 सितंबर 2023 तक करा सकते हैं. पहले ये फ्री सेवा केवल 14 जून 2023 तक मौजूद थी लेकिन बाद में इसे सितंबर की तारीख तक बढ़ा दिया गया था.

myAadhaar

वहीं फ्री सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है. अगर फिजिकल तौर पर आधार केंद्रों पर जाकर अपडेट करवाया जाता है तो आधार केंद्रों पर लोगों को जरूरी शुल्क का भुगतान करना होगा. ऐसे में लोग फ्री में 14 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) में अपडेट करवा सकते हैं.

Aadhaar Card Update : आधार कार्ड अपडेट

  • – निवासी अपने आधार नंबर का उपयोग करके https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन कर सकते हैं.
  • – ‘पता अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें’ विकल्प चुनें.
  • – ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा.
  • – ‘डॉक्यूमेंट अपडेट’ पर क्लिक करें. निवासी का मौजूदा डिटेल सामने आ जाएगी.
  • – आधार धारक को विवरण सत्यापित करना होगा, यदि सही पाया जाता है, तो अगले हाइपरलिंक पर क्लिक करें.
  • – अगले स्टेप में ड्रॉपडाउन लिस्ट से पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को चुनना होगा.
  • – एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करना होगा. अपने दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए उसकी प्रतियां अपलोड करें.
  • – आखिर में आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) अपडेट अनुरोध स्वीकार कर दिया जाएगा और 14 अंकों का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) जेनरेट होगा.