ब्रेकिंग
खातेगांव मे 21 सितंबर शनिवार को सुबह 7 से 11 बजे तक मेंटेनेंस कार्य हेतु विद्युत सप्लाई बंद रहेगी हरदा: किसान न्याय यात्रा एवं ट्रैक्टर रैली मे आज शामिल होंगे जीतू पटवारी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 सितम्बर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे दीपगांव में स्वास्थ्य विभाग ने केम्प लगाया, जांच कर उचित उपचार दिया रहटगांव: 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर मकान की दीवार गिरी हुई मौत देवास में दसवीं पास, फर्जी सेक्स स्पेशलिस्ट का पर्दाफाश हरदा: नगर में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या पर नियंत्रण हेतु नपा उपाध्यक्ष को ज्ञापन दिया। Big news छिपाबड़: रोहित चौहान हत्याकांड , करणी सेना, राजपुत समाज ने किया थाने का घेराव , छिपाबड़ महा... हरदा: महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हरदा: दो दिन पहले जेल से जमानत पर बाहर आए आदतन चोर ने सिद्धि विनायक मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़कर...

ABY: 5 लाख रुपए तक होगा मुफ्त उपचार, सरकार की इस स्कीम में करें आवेदन

Ayushman Bharat Yojana: भारत सरकार द्वारा गरीब परिवारों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार गंभीर बीमारियों का निशुल्क उपचार करवा सकते हैं। कई बार ऐसा होता है जब गरीब परिवार के पास धन की कमी के कारण वे अपनी गंभीर बीमारियों का उपचार समय पर नहीं करवा पाते हैं, और इस कारण उनकी मृत्यु हो जाती है। गरीब परिवारों की इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत हर वर्ष गरीब परिवार 5 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार करवा सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना एक प्रकार की स्वास्थ्य बीमा कवर योजना है, जिसके अंतर्गत गरीब परिवार को ₹500,000 तक सालाना स्वास्थ्य बीमा प्राप्त होता है। इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है, जिसके तहत भारत सरकार द्वारा पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। इस आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ही आप हर वर्ष 5 लाख रुपए तक की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप भी भारत सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेज और इस योजना हेतु निर्धारित पात्रता की जानकारी हम आगे आपको प्रदान करने वाले हैं।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाना बहुत ही आसान है। कुछ ही मिनट में आप आधार कार्ड और राशन कार्ड के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी पात्रता

यदि आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित की गई जरूरी पात्रता का पालन करना होगा।

 

1. आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत केवल भारत देश के मूल निवासी नागरिक अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

2. इस योजना के तहत सरकार द्वारा केवल गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।

3. आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।

4. आवेदक व्यक्ति के परिवार में कोई भी सदस्य आयकर दाता या फिर शासकीय नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।

- Install Android App -

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

1. आधार कार्ड

2. राशन कार्ड

3. मोबाइल नंबर

4. पासपोर्ट साइज फोटो

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हर वर्ष 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा। भारत सरकार द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। आप अपने नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर जाकर आधार कार्ड और राशन कार्ड की सहायता से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

कॉमन सर्विस सेंटर संचालक द्वारा आपकी पात्रता की जांच की जाएगी। अगर आप आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्र पाए जाते हैं, तो आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर संचालक आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करेंगे। इस दौरान आपको अपने आधार नंबर को ओटीपी या फिर बायोमेट्रिक प्रक्रिया के माध्यम से वेरीफाई करना होगा। वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आयुष्मान कार्ड का आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा।

आवेदन फॉर्म जमा करने के 24 से लेकर 48 घंटे के बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड कॉमन सर्विस सेंटर संचालक से प्राप्त कर सकते हैं, या फिर आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रकार, आप आयुष्मान कार्ड बनवाकर किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर हर वर्ष ₹500,000 का निशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से न सिर्फ आपको ₹500,000 का मुफ्त उपचार मिलेगा, बल्कि 1300 से भी अधिक बीमारियों की निशुल्क जांच भी इस कार्ड के माध्यम से करवाई जा सकती है।

गैस सब्सिडी का पैसा घर बैठे मोबाइल से करें चेक, यहां देखें पूरी प्रक्रिया LPG Subsidy Kaise Check Kare