ब्रेकिंग
कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक 6 साल में 10 लाख से अधिक भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश

Accident News : तेज गति वाली अनियंत्रित कार ने वाहनो को मारी टक्कर एक युवक की मौत

मकड़ाई एक्स प्रेस 24 इंदौर| क्षेत्र में शुक्रवार रात हुए हादसे में लहराती हुई कार ने दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि स्कूटर सवार महिला घायल हो गई। कार की गति इतनी ज्यादा थी कि दोपहिया वाहनों को टक्कर मारने के बाद कार पलट गई। कार सवार दो युवक और एक युवती मौके से भाग निकले।घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुई।

युवक की मौत महिला हुई घायल

- Install Android App -

लसूडिया टीआइ तारेश सोनी के मुताबिक, ओमेक्स सिटी (ईडब्ल्यूएस) निवासी 29 वर्षीय गोविंद पुत्र सिद्धूलाल भिलाला बाइक पर जा रहा था। एमआर 11 पर चोइथराम स्कूल के समीप तेज गति से आई कार एमपी 09 सीजे 2325 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद भी कार रूकी नहीं और लहराते हुए स्कीम 78 निवासी सुलोचना पति गोपाल पाटीदार से जा भिड़ीं। वे स्कूटर पर जा रही थीं।हादसे में गोविंद की मौत हो गई जबकि सुलोचना गंभीर रूप से घायल हुई है।
लहराते हुए कार कई वाहनों से टकराई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार बायपास से देवास नाका की ओर जा रही थी। कुछ और लोग भी कार की चपेट में आए हैं। लहराते हुए कार कई वाहनों से टकराई थी। यह कार नेहरू नगर निवासी अभिमन्यु सिंह के नाम दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की गति इतनी ज्यादा थी कि हादसे के बाद कार पलट गई। उसमें दो युवक और एक युवती सवार थे। हादसे के बाद तीनों कार को घटनास्थल पर छोड़कर भाग निकले। इस बात की भी आशंका है कि कार में सवार तीनों लोग शराब के नशे में थे।