खातेगांव जनपद पंचायत सभागृह में एक दिन पहले अधिकारियों ने दिए थे दिशा निर्देश
अनिल उपाध्याय खातेगांव
12 नवंबर को देवउठनी एकादशी के शुभ मुहूर्त में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह समारोह आयोजित किए । विवाह समारोह के दौरान बाल विवाह होने की आशंका के चलते महिला बाल विकास विभाग परियोजना खातेगांव की पर्यवेक्षक कार्यकर्ता ने पैनी नजर रखी। इसके लिए एक दिन पहले ही जनपद पंचायत सभागृह में एसडीएम प्रिया चंद्रावत की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सीईओ के पी राजोरिया की उपस्थिति में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की संयुक्त बैठक आयोजित कर दिशा निर्देश जारी किए गए थे।
इस सामाजिक कुरीति को रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की टीमें तैनात रही कलेक्टर ऋषभ गुप्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग देवास श्रीमती रेलम बघेल ने जिले के नागरिकों से अपील भी की थी की अपने बच्चों का विवाह हेतु निर्धारित आयु बालक 21 वर्ष एवं बालिका 18 वर्ष पूर्ण करने पर ही करें , उसी के तहत खातेगांव जनपद पंचायत सभागृह में अनुविभागीय दंडाधिकारी एसडीएम प्रिया चंद्रावत की अध्यक्षता में एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केपी राजोरिया की उपस्थिति में सरपंच जनप्रतिनिधियो की मौजूदगी में कार्यशाला आयोजित की गई थी
जिले के नागरिक बाल-विवाह की सूचना जिला कण्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07272-250126, चाइल्ड हेल्पलाईन-1098 अथवा 1800-599-1480, डायल-100 एवं महिला हेल्पलाईन-181 पर सूचना देने का आग्रह भी किया गया था।
——