सभी अधिकारी राजस्व वसूली बढ़ाएं, प्रकरणों का निराकरण समय पर करें: कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को दिये निर्देश
हरदा / किसानों की ई-केवायसी, आधार से खसरा लिंकिंग, नक्शा तरमीम जैसी कार्यवाही पूर्ण की जाए। सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में फार्मर रजिस्ट्री, सीमांकन, नामांकन, बंटवारा तथा अभिलेख दुरूस्ती के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में राजस्व अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा व श्री संजीव नागू सहित जिले के सभी राजस्व अधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत पटवारियों के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा करें। उन्होने निर्देशित किया कि गांवों में पटवारियों के माध्यम से फार्मर आईडी का कार्य पूर्ण करावें। उन्होने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि धारणाधिकार से संबंधित कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। उन्होने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई के प्रकरणों पर विशेष ध्यान दें।