ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम कमताड़ा में किया गया विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकापर्ण ! टिमरनी: नवरात्र पर्व के चलते सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था खातेगांव कृषि मंडी में 7 दिन बाद उपज नीलामी: 5 हजार क्विंटल की आवक, सोमवार को आवक बढ़ने की संभावना हरदा संदलपुर रेलवे लाइन आंदोलन समिति जमना जैसानी फाउंडेशन के तत्वाधान बैठक हुई संपन्न। सभी ने रखे अप... टिमरनी: एस. एम. एस. बॉयोफ्यूल प्राईवेट लिमिटेड में सभी कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण हरदा जिले के 57369 किसानो के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो दो हजार रु.ट्रांसफर   CM mohan yadav : हरदा जिले में 95079 लाडली बहनों के खाते में 11.58 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई कलेक्टर और जिपं सीईओ के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी!  कर्मचारी के बहाली के आदेश पालन नही करने का ... हरदा: अधिकारी नियमित दौरे करें, योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखें ! कलेक्टर श्री सिंह ने मीटिंग में... हरदा बड़ी खबर: कलयुगी शराबी बेटे ने बुजुर्ग पिता को बेरहमी से मारा, इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी को ...

हरदा बड़ी खबर: कलयुगी शराबी बेटे ने बुजुर्ग पिता को बेरहमी से मारा, इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी को टिमरनी पुलिस ने किया गिरफ्तार! 

शराबी बेटे ने पिता से मांगे पैसे नहीं देने पर पिता को लात घुसो से बेरहमी से मारा था। गंभीर हालत में बुजुर्ग का भोपाल में चल रहा था इलाज!

टिमरनी: पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे के कुशल मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया तथा एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के निर्देशन मे थाना टिमरनी की पुलिस टीम के व्दारा ग्राम चारखेडा मे पिता पुत्र के झगडे मे पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

घटना का विवरणः-

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक 17/09/24 को ग्राम चारखेडा के बरकला मोहल्ले मे आरोपी पुत्र अजय दमाडे व्दारा अपने वृध्द पिता संतोष रामभरोस दमाडे उम्र 65 साल की लात घुसो से मारपीट कर उसे जमीन पर पटक दिया था, जिससे संतोष दमाडे घायल होकर जिला अस्पताल हरदा मे भर्ती होकर उचित उपचार हेतु भोपाल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हुए थे।

मारपीट संबंधी अस्पताल मेमो प्राप्त होने पर मेमो जाँच पर घायल संतोष दमाडे की पत्नि सुषमा दमाडे की रिपोर्ट पर दिनाँक 20/09/24 को आरोपी बेटे अजय दमाडे के विरूध्द थाना टिमरनी मे अपराध क्र 422/24 धारा 296,115(2), 351 (3) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया था। अपने छोटे बेटे अजय दमाडे व्दारा की गई मारपीट से आई चोटो से घायल पिता संतोष दमाडे की दिनाँक 02/10/24 को ईलाज के दौरान भोपाल मे मृत्यु हो जाने के कारण थाना मिसरोद जिला भोपाल मे मर्ग जाँच कर मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना टिमरनी में असल मर्ग क्र 54/24 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर उक्त अपराध में धारा 103 (1) BNS का ईजाफा कर विवेचना मे लिया गया था।

पुलिस व्दारा की गई कार्यवाहीः-

- Install Android App -

ग्राम बरकला चारखेडा मे पुत्र व्दारा रेल्वे से रिटायर्ड कर्मचारी वृध्द पिता की हत्या करने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी तथा स्थानीय क्षेत्र मे महौल तनाव पूर्ण हो गया था। आरोपी पुत्र अजय दमाडे वारदात को अंजाम देने के बाद दिनाँक 17/09/24 से ही फरार था। आरोपी की प्रवृत्ति भी आवारा किस्म तथा शराबखोरी की थी।

आरोपी अजय के पास मोबाईल भी नही था और न ही किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र आधार कार्ड, वोटर आईडी इत्यादी थे। चूंकि आरोपी अजय दमाडे पूर्व मे बुहरानपुर और नेपानगर मे रहा था और करीब पिछले एक वर्ष से ही बरकला चारखेडा मे आकर अपने माता पिता के साथ रहने लगा था।

इसलिए गाँव के ज्यादा तर लोग उसे नही जानते थे। ऐसी परिस्थितियो मे आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी करना कठिन हो गया था।

उपरोक्त परिस्थितियो को दृष्टिगत रख कर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे व्दारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टिमरनी आकांक्षा तलया को विशेष निर्देश देकर थाना प्रभारी टिमरनी संजय चौकसे के नेतृत्व में दो विशेष टीमे आरोपी अजय दमाडे की गिरफ्तारी हेतु लगाई गई। जो उक्त दोनो टीमो व्दारा लगातार तीन दिनो तक आरोपी अजय दमाडे के मिलने के संभावित ठिकानो रेल्वे स्टेशन, गल्ला मंडी, सब्जी मंडी, रेल्वे ट्रेक, वेयर हाउस, होटल, ढाबो, शराब के ठिकानो, मजदूरी के स्थानो पर तलाश कर अपने विश्वसनीय मुखबिरो की सहायता ली गई।

उक्त टीमो व्दारा आरोपी की तलाश हेतु सायबर सेल से भी आवश्यक सहायता ली गई। पुलिस टीमो व्दारा लगातार किये गये मैराथन प्रयासो से कल दिनाँक 04/10/24 की शाम को मुखबिर की सूचना पर आरोपी अजय दमाडे को ग्राम भिरंगी थाना छीपावड से गिरफ्तार कर लिया गया तथा आरोपी व्दारा अपना जुर्म स्वीकर कर लिया गया है। आरोपी को आज दिनाँक 05/10/24 को माननीय न्यायालय पेश किया गया। जिसको माननीय न्यायालय व्दारा न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल हरदा दाखिल किया गया है।

आरोपी को पकड़ने में इनकी रही सराहनीय भूमिका।

टीम थाना प्रभारी संजय चौकसे, उनि कमलेश रघुवंशी, उनि उमेश ठाकुर, सउनि हेरम्ब पांडे, सउनि माधव भाट, सउनि राजेश रघुवंशी, प्रआर. 76 निलेश तिवारी, प्रआर.28 राजेश गुर्जर, प्रआर.333 देवेन्द्र सूरमा, प्रआर. 175 कमलेश, आर. 275 महेन्द्र रघुवंशी, आर.342 प्रतीक यादव, आर.289 सूरज सिसोदिया, आर. 359 जगमोहन, आर. 338 विकाश पवार, आर लोकेश सातपुते को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।