ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

मानसून जाते जाते फिर मारी पलटी! मप्र,के एक दर्जन से अधिक जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मकडाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। प्रदेश में बीते दिनो से हर जिले मे तेज बारिश हो रही है।हालात ये है कि बारिश की वजह से चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। ग्रामों मे खेत खलिहान पूरी तरह से भर- चुके हैं। इस वजह से लोगों का रहन- सहन, जन- जीवन काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। प्रदेश मे ही कई जगह पर बाढ़ की भी स्थिति देखी गई, आश्चर्य की बात तो ये है अब तक मानसून पूरी तरह से विदा हो जाता लेकिन सितंबर के आखिरी सप्ताह में भी भारी बारिश हो रही है।

प्रदेश के इन जिलों मे तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज इंदौर के पास के कुछ जिलों बड़वानी,अलीराजपुर, झाबुआ, धार, सहित कई जिलों में तेज बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

- Install Android App -

मौसम विभाग के मुताबिक यहां पर गरज- चमक के साथ तेज बारिश होगी. इसके अलावा हवाएं भी चलने का आशंका जताई जा रही है।

इन जिलों मे होगी हल्की बारिश

प्रदेश के इन जिलों मे दिन भर आसमान पर बादल छाये रहेंगे।यहा पर हल्की बारिश होगी इनमे राजगढ़, बुरहानपुर, खरगौन, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, मंदसौर,गुना,शिवपुरी,सिंगरौली,मऊगंज,सतना,अनुपपुर, शहडोल, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि भोपाल विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, इंदौर, शाजापुर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना,श्योपुरकलां, सीधी, रीवा, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनीमंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, पांढुर्णा इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।