छतरपुर : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सालिग राम गर्ग ने नाबालिग के कपड़े फाड़े, महिलाओ को किया लहूलुहान, विडियो आया सामने
बागेश्वर धाम सरकार के छोटे भाई सालिग राम गर्ग ने की मारपीट। pic.twitter.com/niQGWj5RzJ
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) May 31, 2024
छतरपुर : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सालिग राम गर्ग पर मारपीट के गंभीर आरोप गड़ा गांव में एक ब्राह्मण परिवार ने लगाए। मारपीट गाली गलोच के कुछ विडियो भी सामने आए है। सालिग राम ने घर में घुसकर पूरे परिवार के लोगों के साथ मारपीट की जिसमे
महिलाएं सहित कई बच्चे हुए घायल हुए है। घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची। लेकिन पुलिस कर्मी के सामने भी गाली गलोच करते नजर आ रहे थे। सालिग राम और उसके साथी। इधर पीड़ित परिवार रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा। मालूम हो कि पूर्व भी सालिग राम कही बार विवादो में रह चुका है।