Bank Holiday in Jan 2024 : जनवरी में बैंकों में काफी छुट्टियां हैं. ऐसे में अगर आपको अगले महीने कोई जरूरी काम निपटाना है तो बैंक छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है। कुछ ही दिनों में नया साल शुरू हो जाएगा. ऐसे में अगर आपको जनवरी में बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो जान लें कि अगले महीने खूब छुट्टियां हैं।
Bank Holiday in Jan 2024
बैंक एक आवश्यक वित्तीय संस्था है. अगर लगातार कई दिनों तक बैंकों में छुट्टी हो तो लोगों के जरूरी काम अटक जाते हैं. ऐसे में आप जनवरी में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देखकर अपने काम की योजना बना सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में.
जनवरी में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे
ग्राहकों की सुविधा के लिए भारतीय रिजर्व बैंक पहले ही बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर देता है। ये छुट्टियां सभी वाणिज्यिक, निजी और ग्रामीण बैंकों के लिए हैं। जनवरी 2024 में बैंक कुल 14 दिन बंद रहने वाले हैं। इसमें नए साल की छुट्टी से लेकर गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) आदि कई छुट्टियां शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है। साथ ही रविवार.
जनवरी 2024 में बैंक छुट्टियों की सूची यहां देखें
- 01 जनवरी 2024- नए साल के दिन आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इफाल, ईटानगर, कोहिमा और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
- 07 जनवरी 2024- रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 11 जनवरी 2024- मिशनरी डे पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.
- 13 जनवरी 2024- दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 14 जनवरी 2024- रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 15 जनवरी, 2024- पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस/मकर संक्रांति/माघ बिहू के कारण बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी और हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।
- 16 जनवरी, 2024- तिरुवल्लुवर दिवस के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।
- 17 जनवरी 2024- उझावर थिरुनल के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.
- 21 जनवरी 2024- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 23 जनवरी 2024- इंफाल में नाच-गाने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 25 जनवरी, 2024- थाई पोशम/हज़रत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।
- 26 जनवरी 2024- गणतंत्र दिवस के चलते पूरे देश में छुट्टी रहेगी.
- 27 जनवरी 2024- चौथे शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 28 जनवरी 2024- रविवार की छुट्टी के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
बैंक की छुट्टियों के दौरान ऐसे निपटाएं काम
जनवरी महीने में बैंकों में लगातार कई छुट्टियां रहने वाली हैं। ऐसे में लोगों के कई जरूरी काम अटक जाते हैं. ऐसे में नई तकनीक ने लोगों का काम आसान कर दिया है. लंबी छुट्टियों के दौरान आप कैश निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।