ब्रेकिंग
हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले... Sirali: असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित सिराली पुलिस ने FIR दर्ज की! आरोपिय... मगरधा: गरीब आदिवासियों को मालगुजार ने वर्षों पहले रहने खाने को दी जमीन , अब मालगुजार की चौथी पीढ़ी न... हंडिया: हंडिया की नालियों में नहीं हंडिया की सड़कों पर बहता है गंदा पानी।पुख़्ता इंतजाम नहीं होने से ... Harda BIG news: लोगों के ऊपर गंदगी डालकर पैसे लूटने वाले नायडू गैंग का मुख्य आरोपी आकाश पिता गोपी ना... कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग

Bhopal News : गांव की बेटी योजना में मामा शिवराज उच्च शिक्षा हेतु भाजियों को देगे आर्थिक मदद

‘गांव की बेटी योजना’ उच्‍च शिक्षा के लिए प्रोत्‍साहित करने के लिए हर माह आर्थिक सहायता

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के ग्रामणी क्षेत्र में रहने वाली बेटियों को 12वीं के बाद उच्‍च शिक्षा के लिए प्रोत्‍साहित करने के लिए शिवराज सरकार द्वारा ‘गांव की बेटी योजना’ चलाई जा रही है। इस योजना के तहत 12वीं में प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण होने वाली बेटियों को सरकार द्वारा हर माह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के लिए सरकार द्वारा हर साल निर्धारित समय पर आवेदन बुलवाए जाते हैं। जहां आवेदन कर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।

क्‍या है योजना….?

‘गांव की बेटी योजना’ के तहत मध्‍य प्रदेश के गांवों में रहने वाली और 12वीं में प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण होने के बाद उच्‍च शिक्षा लेने लेने वाली बेटियों को सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रुपये की प्रोत्‍साहन राशि प्रदान की जाती है। जबकि इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेज में पढ़ने वाली गांव की छात्राओं को हर माह 750 रुपये की प्रोत्‍साहन राशि दी जाती है।आपको बता दे कि यह प्रोत्‍साहन राशि साल में दस माह तक दी जाती है। ऐसे में नियमित पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को हर साल 5 हजार रुपये की प्रोत्‍साहन राशि दी जाती है। इसी तरह इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेज में पढ़ने वाली छात्राओं को हर साल 7500 रुपये की प्रोत्‍साहन राशि दी जाती ही है। छात्राओं को इस योजना का लाभ पूरे ग्रेजुएशन के दौरान मिलता है।

आवश्यक शर्ते

- Install Android App -

गांव में रहकर गांव के स्‍कूल से पढ़ाई की हो| 12 वीं में न्‍यूनतम 60 प्रतिशत अंक से उत्‍तीर्ण हो|शासकीय अथवा निजी कालेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही हो|

किन्‍हे मिलेगा योजना का लाभ..?

गांव की बेटी योजना का लाभ सभी वर्ग की छात्राओं को दिया जाता है।यह प्रोत्साहन योजना है, ऐसे में छात्राएं इसके साथ अन्य योजनाओं का भी लाभ ले सकती हैं।

 करें आवेदन

छात्रवृत्ति के प्रोर्टल पर आनलाइन आवेदन करें|संबंधित महाविद्यालय द्वारा स्‍वीकृति दी जाती है |स्वीकृति के बाद छात्रा के बैंक खाते में राशि जमा होती है। योजना की अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें

http://scholarshipportal.mp.nic.in