ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

Bhopal News : गांव की बेटी योजना में मामा शिवराज उच्च शिक्षा हेतु भाजियों को देगे आर्थिक मदद

‘गांव की बेटी योजना’ उच्‍च शिक्षा के लिए प्रोत्‍साहित करने के लिए हर माह आर्थिक सहायता

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के ग्रामणी क्षेत्र में रहने वाली बेटियों को 12वीं के बाद उच्‍च शिक्षा के लिए प्रोत्‍साहित करने के लिए शिवराज सरकार द्वारा ‘गांव की बेटी योजना’ चलाई जा रही है। इस योजना के तहत 12वीं में प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण होने वाली बेटियों को सरकार द्वारा हर माह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के लिए सरकार द्वारा हर साल निर्धारित समय पर आवेदन बुलवाए जाते हैं। जहां आवेदन कर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।

क्‍या है योजना….?

‘गांव की बेटी योजना’ के तहत मध्‍य प्रदेश के गांवों में रहने वाली और 12वीं में प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण होने के बाद उच्‍च शिक्षा लेने लेने वाली बेटियों को सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रुपये की प्रोत्‍साहन राशि प्रदान की जाती है। जबकि इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेज में पढ़ने वाली गांव की छात्राओं को हर माह 750 रुपये की प्रोत्‍साहन राशि दी जाती है।आपको बता दे कि यह प्रोत्‍साहन राशि साल में दस माह तक दी जाती है। ऐसे में नियमित पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को हर साल 5 हजार रुपये की प्रोत्‍साहन राशि दी जाती है। इसी तरह इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेज में पढ़ने वाली छात्राओं को हर साल 7500 रुपये की प्रोत्‍साहन राशि दी जाती ही है। छात्राओं को इस योजना का लाभ पूरे ग्रेजुएशन के दौरान मिलता है।

आवश्यक शर्ते

- Install Android App -

गांव में रहकर गांव के स्‍कूल से पढ़ाई की हो| 12 वीं में न्‍यूनतम 60 प्रतिशत अंक से उत्‍तीर्ण हो|शासकीय अथवा निजी कालेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही हो|

किन्‍हे मिलेगा योजना का लाभ..?

गांव की बेटी योजना का लाभ सभी वर्ग की छात्राओं को दिया जाता है।यह प्रोत्साहन योजना है, ऐसे में छात्राएं इसके साथ अन्य योजनाओं का भी लाभ ले सकती हैं।

 करें आवेदन

छात्रवृत्ति के प्रोर्टल पर आनलाइन आवेदन करें|संबंधित महाविद्यालय द्वारा स्‍वीकृति दी जाती है |स्वीकृति के बाद छात्रा के बैंक खाते में राशि जमा होती है। योजना की अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें

http://scholarshipportal.mp.nic.in