वेब सीरीज ‘एमपी फाइल्स के जरिए बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल| मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तर्ज पर एक वेब सीरीज बनवाई है, जिसे नाम दिया गया है ‘एमपी फाइल्स’ मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल यानी कांग्रेस सरकार को घेरने की हर संभव कोशिश में जुटी है।इसे लेकर कांग्रेस की ओर से सरकार पर एक के बाद एक हमले किए जा रहे हैं। जिस तरह देशभर में फिल्मों और वेब सीरीज का दौर चला हुआ है, उसी तरह अब मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से ‘एमपी फाइल्स’।
वेबसीरीज को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस का दावा है कि, उसमें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बीते 18 साल के कार्यकाल में किए गए कथित घोटालों को दर्शाया गया है। कांग्रेस की ओर से इस वेब सीरीज की डीवीडी कॉपी प्रधानमंत्री को भेजने और वेब सीरीज को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कराने की मांग की जा रही है। इस वेब सीरीज को लेकर एक बार फिर प्रदेश की सियासी हलचल बढ़ गई है।