मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल।लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी को लेकर कांग्रेस भी आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। आज दोपहर बाद दिल्ली मेंकेंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश की 18 सीटों पर भी नाम घोषित किए जायेगे। राजनीति के चाणक्य का कहना है कि कांग्रेस की इस सूची में भी नए नाम को मौका मिलेगा। पहले भी नए चेहरों को मौका दिया गया है।ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों मेंसे अब तक 10 सीटों पर ही कांग्रेस अपने प्रत्याशी के नाम घोषित किए है। बैठक में शिरकत करने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और समिति सदस्य ओमकार सिंह मरकाम भी दिल्ली पहुंचे ।