Bhopal News: हर्षोल्लास से मना ईद उल फितर पर्व, इंटरनेट पर मुस्लिम समाज को अपनी छबि बदलनी होगी,हिंदू मुस्लिम एकता बने – मुफ्ती अब्दुल कलाम
मुफ्ती अब्दुल कलाम ने मुसलमानों से गाय.बैल के कारोबार से बचने की सलाह दी हिंदू-मुस्लिम एकता पर जोर दिया| ईदगाह के बाद जामा मस्जिद, ताजुल मसाजिद और मोती मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में हुई नमाज
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। ईद.उल.फितर पर्व भोपाल में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर की मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। विशेषकर ताजुल मसाजिद में ईद की नमाज के बाद तकरीर हुई।इस दौरान मुफ्ती अब्दुल कलाम ने मुस्लिम समाज के लोगों को अपने संबोधन में कहा कि आज इंटरनेट मीडिया पर मुस्लिम समाज को अपनी छवि बदलनी होगी। उन्होने मुसलमानों से गाय.बैल के कारोबार से बचने की सलाह दी। वर्तमान में इंटरनेट मीडिया पर मुसलमानों की छवि पर गहरी चिंता जताई। उन्होने का कि गैर मुस्लिमों के साथ अच्छा व्यवहार संबंध रखे उनके साथ मेल मिलाप रखे उठे बैठे इससे किसी तरह से हिंदू मुस्लिम एकता पर कोई गलत प्रभाव न पड़े। तकरीर के बाद दुआ में उन्होंने प्रदेश और देश की तरक्की और अमन शांति के लिए भी दुआ भी की। बड़ी संख्या में सुबह से मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे और नमाज अता करने के साथ एक.दूसरे को गले लगाकर ईद पर्व की मुबारकबाद दी।घरों पर आने वाले मेहमानों को मुस्लिम समाज के लोग सिवइयों से मुंह मीठा करा रहे है। घर आए मेहमानों को और बच्चों को ईदी बांटी जा रही है।