Big News Mp: मामा शिवराज नें केंद्रीय मंत्री पद की ली शपथ, पीएम मोदी ने खुद शिवराज सिंह चौहान की खड़े होकर पीठ थपथपाई
मप्र में 16 साल मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारियों का कुशलता से निर्वहन करने वाले सर्वाधिक लोकप्रिय मामा शिवराज सिंह चौहान आज मोदी मंडल में केंद्रीय मंत्री के रुप में 5 वे नंबर पर शपथ ली।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : म.प्र. के के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने रविवार शाम को मोदी मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर मंत्री पद की शपथ ली हैं। सबसे बड़ी बात तो यह थी। पूर्व सीएम चैहान को पीएम मोदी ने प्रथम पंक्ति में अपने करीब ही बिठाकर रखा था।
चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने किया था वादा –
मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा चेहरा हैं शिवराज सिंह चौहान। जब विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ तो लोगो को अनुमान था, कि शिवराज सिंह चौहान ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेगे मगर ऐसा नही हुआ अचानक एक नया चेहरा लोगो के सामने मोहन यादव का आया और उन्हे प्रदेश की बागडोर थमा दी गई। लोगो यह बहुत अप्रत्याशित सा लगा | इसको लेकर अनेक वीडियों भी वायरल हुए जहां लोगो ने रोते हुए मामा को दुबारा सीएम बनाने की अपील की थीं।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने शिवराज सिंह चौहान की खड़े होकर पीठ थपथपाई –
इधर लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि शिवराज चौहान को मै केंद्र ले जाना चाहता हूं, और बड़ी जिम्मेदारी देना हैं, पीएम मोदी ने अपना वादा निभाते हुए आज शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय मंत्री पद से नवाजा हैं। शिवराज सिंह चौहान ने 5वें नंबर पर मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जब शिवराज सिंह चौहान मंत्री पद की शपथ लेकर लौट रहे थे तभी पीएम नरेन्द्र मोदी ने खुद शिवराज सिंह चौहान की खड़े होकर पीठ थपथपाई। पीएम मोदी के इस तरह से मंच पर शिवराज सिंह चौहान की पीठ थपथपाने से ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान को केन्द्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली हैं।
चौहान ने छठे नंबर पर मंत्री पद की शपथ ली –
म.प्र. मे लोकसभा चुनाव के दौरान विदिशा सीट से मामा शिवराज सिंह चौहान 08 लाख से अधिक वोट से जीतकर इतिहासिक रिकार्ड बनाया हैं। आज मोदी के मन मे शिवराज छा गए हैं। शिवराज सिंह चौहान चार बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे और अब पहली बार उन्हें केंद्रीय मंत्री बनने का मौका मिला है। वे राज्य की राजनीति से केंद्र में आ गए हैं। उन्होंने छठे नंबर पर मंत्री पद की शपथ ली। शिवराज सिंह चौहान पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और उसके बाद उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जरिए राजनीति के मैदान में कदम रखा।