ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

Big Breaking: डांसर प्रेमिका को होटल के कमरे में ले गया युवक, चिकन तंदूरी का दिया आर्डर, प्रेमिका को मार दी गोली, CCTV केमरे में कैद आरोपी

तीन घंटे के लिए कमरा किया था बुक, पति-पत्नी बताया, युवती की हालत गंभीर –

Bihar Crime: आजकल युवतियां प्रेम जाल में ऐसी अंधी हो जाती है । की हर किसी अनजान शख्स पर भरोसा कर बैठती है। मां बाप बड़े ही लाड़ प्यार से बेटियां को बड़ा करते है। लेकिन युवा अवस्था में आने के बाद कई लड़कियां। मनमर्जी से दोस्तो के साथ घूमने फिरने जाती है। ऐसे में कई बार बड़ी घटनाये भी हो जाती है। ऐसा ही एक मामला एक युवती के साथ हुआ। पेशे से युवती डांसर है। उसे इमरान नाम का एक युवक एक होटल में ले जाता है। फिर ऑर्केस्ट्रा डांसर को गोली मार देता है। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के एक होटल का है।

गोली डांसर के जबड़े में लगकर फंस गई। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। घटना मिठनपुरा थाना इलाके के हरिसभा चौक स्थित एक होटल की है। युवक-युवती ने यहां खुद को पति पत्नी बताकर कमरा बुक कराया था।

- Install Android App -

होटल के कमरे में बेड पर लोडेड पिस्टल मिला है. साथ ही एक खोखा भी बरामद हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में छानबीन कर रही है। युवती की हालत नाजुक बनी हुई है.

घंटे के लिए बुक कराया था होटल –

पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि होटल कर्मी ने बिना आईडी लिए दोनों को कमरा दे दिया. होटल के रजिस्टर पर दोनों का सिर्फ नाम फिरोजी और युवक का नाम मो. इमरान लिखा हुआ था. जांच में ये दोनों नाम गलत है।

मामले में मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मिठनपुरा के एक होटल में लड़की को युवक ने गोली मारी है।
वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया।. लड़की के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. होटलकर्मियों ने दोनों को कमरा देने से पहले रजिस्टर सही तरीके से मेंटेन नहीं किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है।