ब्रेकिंग
हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ... चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे

Big breaking harda: नर्मदा में स्नान करने के दौरान हरदा की 5 वर्षीय मासुम बालिका की पानी में डूबने से मौत ,परिजनों का रो- रोका बुरा हाल

अनिल उपाध्याय
नेमावर:  नेमावर के नर्मदा घाट पर नर्मदा स्नान करने के दौरान हरदा की 5 वर्षीय बालिका सोनु पिता रितेश यादव पैरासीटी कॉलोनी हरदा की पानी में डूबने से मौत हो गई, बताया जाता है कि सोनू अपने परिजनों के साथ नर्मदा स्नान के लिए नेमावर पहुंची थी। उसी दौरान सोनू नहाते नहाते गहरे पानी में चली गई ,घाट पर मौजूद नाविको द्वारा पानी में बालिका को ढूंढने का प्रयास किया ,लगभग आधे घंटे बाद बालिका को पानी से निकाला और अस्पताल पहुंचाया ,जहां मौजूद डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया। नेमावर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
—————–

परिवार के लोगो की अनदेखी से बेटी को खो दिया

नेमावर थाने में रिपोर्ट में बताया की मै पेरासिटी कालोनी हरदा रहता हूँ। ड्रायवरी करता हूँ। मेरा छोटा भाई रितेश यादव उसके परिवार सहित इंदौर रहता है वही काम करता है। रितेश के सबसे छोटे बालक का जमाल निकलवाने के लिये वह और उसका परिवार चार दिन पहले हरदा आये थे। रितेश उसके परिवार व बच्चो को छोडकर कल इंदौर चला गया था। आज रितेश के बालक का जमाल निकला तो आज मैं व मेरी पत्नी मनीषा यादव, रितेश की पत्नी गिन्नी यादव रितेश की बड़ी लड़की आरोही एवं छोटी लड़की शानू व मेरी भाभी गीताबाई यादव एवं मेरी मेरी लडकी स्नेहा यादव नर्मदा नदी में स्नान करने के लिये कार से करीबन शाम को सात बजे नेमावर जमाल ठंडे करने के लिये आये थे। हम सभी नर्मदा नदी के पानी में नहा रहे थे मेरी भतीजी शानू भी हमारे साथ पानी में नहा रही थी ।हम सभी नहाकर बाहर निकल आये थे।

- Install Android App -

हम सभी कपडे बदल रहे थे तभी करीबन शाम 08 बजे शानू की मम्मी ने हमसे पूछा की शानू कहा गई है फिर हम सभी ने व घाट पर रहने वालो ने मेरी भतिजी शानू उम्र 05 साल को आसपास घाट पर तलाश किया व पानी के अंदर तलाश किया तो मेरी भतिजी शानू यादव नर्मदा नदी के पानी के अंदर हमे मिली ।

जिसे हमने बाहर निकाला व मै व मेरे परिवार वालो शानू को लेकर सरकारी अस्पताल नेमावर आये जहा पर डाक्टर साहब ने मेरी भतीजी शानू को चेक किया तो उन्होंने बताया कि लड़की की मृत्यु हो गई है। मेरी भतिजी की मृत्यु नर्मदा नदी के पानी में नहाते समय पानी में डुबने से हुई है।

अपील :परिवार के लोगो की अनदेखी से ये हृदय विदारक घटना घट गई। अब माता पिता परिवार के लोगो का रो रो रोकर बुरा हाल है।

भविष्य में इस प्रकार  की घटना  पुनरावृति न हो इसलिए मकड़ाई एक्सप्रेस क्षेत्रवासियों से अपील करता है। की नर्मदा नदी या किसी भी तालाब स्विमिंग पूल में नहाते समय बच्चो पर विशेष ध्यान दे।