ब्रेकिंग
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को हाईकोर्ट से लगा तगड़ा झटका बिना पिलर के खड़ी टंकी की दीवार गिरी, 3 मजदूरों की मौत रायपुर में 19 अगस्त से मांस-मटन की बिक्री पर बैन सीएम डॉ. यादव ने पीएम मोदी से की भेंट, भोपाल मेट्रो उद्घाटन में आमंत्रण बारिश से निखर गया मध्य प्रदेश का मिनी गोवा, पहुंच रहे टूरिस्ट संसद परिसर में विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन, एसआईआर और वोट चोरी मुद्दे पर सरकार को घेरा भोपाल: मीट से भरा वाहन जब्त, गोकशी के विरोध में 80 फीट रोड पर हंगामा सोना-चांदी में तेजी, लेकिन रिकॉर्ड स्तर से अब भी नीचे शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हंडिया पुलिस ने 7 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Big breaking news: हंडिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 7 पेटी अवैध शराब जप्त

हरदा। हंडिया: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरदा पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे ने सख्त निर्देश दिए है कि अवैध मादक पदार्थ एवं गुंडा बदमाशो की धरपकड कार्यवाही करे।

आज आचार संहिता के दूसरे दिन ही।
हरदा पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एस.डी.ओ.पी. हरदा के निर्देशन पर हंडिया पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर शराब की खेप पकड़ी।
नवागत थाना प्रभारी मनोज सिंह के नेतृत्व में
सउनि नानकराम कुशवाह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अजनास रोड ढाबे के पास ग्राम बैडी में भारी मात्रा शराब रखे हुए है हमराह स्टाफ के रवाना होकर मौके पर घेराबंदी कर रामकृष्ण बेलदार पिता सुखलाल बेलदार उम्र 30 साल निवासी बैडी के कब्जे से 7 पैटी देशी प्लेन शराब जिसमे 350 क्वार्टर कीमती 22750 रुपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 61/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया।

- Install Android App -

सराहनीय भूमिकाः-

उक्त उल्लेखनीय कार्य में, थाना प्रभारी मनोज सिंह, सउनि नानकराम कुशवाह प्रआर 368 दीपक जाट, प्रआर 397 विजेन्द्र तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।