Big breaking news harda: केले से भरा हुआ ट्रक हाइवे पर पलटा, स्टेट हाइवे किया बंद, ट्राफिक हुआ जाम, देखे विडियो
हरदा। जिले के हरदा खंडवा मुख्य मार्ग पर ग्राम काकरिया के पास अभी सुबह 6 बजे एक ट्रक मांदला से हरदा की ओर आ रहा तभी अचानक ग्राम काकरिया के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक में केले भरे हुए है। ट्रक पलटने के बाद मुख्य मार्ग पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी है।