ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

Big News: स्कूल के लिए निकली तीन छात्राए घर वापस नही लौटी परिजनों ने थाने में की शिकायत !

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 टीकमगढ़ : शहर के शिशु मंदिर स्कूल मे कक्षा 9 वी की छात्राएं गुरुवार की सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी और देर शाम को घर पर वापिस नही आई। अपने जान पहचान मित्र रिश्तेदारो से पूछताछ पर भी पता नही चलने पर परिजनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस मामला दर्ज कर तीनों छात्राओ की खोज शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसर शहर में विनोद कुंज मोहल्ले की रहने वाली संगीता अहिरवार ने मेरी बेटी ज्योति अहिरवार गुरुवार की सुबह 10 बजे उसकी बड़ी बहन नेहा को अस्पताल खाना देने गई थी। इसके बाद वह स्कूल चली गई। जब वह स्कूल की छुट्टी शाम 4 बजे के बाद घर पर नही आई तो मैने अपने आस पास और रिश्तेदारोें को फोन पता किया मगर कुछ जानकारी नही मिली। वहीं ज्योति की सहेली मुस्कान के घर फोन किया तो उसके पिता रामकिशोर रैकवार ने भी बताया कि उनकी बेटी भी सुबह से स्कूल गई और शाम तक घर वापिस नही आई। इसके साथ ही मुस्कान की सहेली वर्षा पुत्री मनोज प्रजापति घर वापिस नहीं आई है।इस प्रकार शहर की तीन किशोरियों के लापता होने पर उनके परिजन भी परेशान हो रहे हैं। पुलिस अब छात्राओ को खोजने में जुट गई पुलिस की तीन टीम बनाई गई है जो अपने अपने स्तर पर खोज करेगी।