ब्रेकिंग
मकड़ाई खुदिया: गाँव से राष्ट्रीय सम्मान तक: प्रेम सिंह चौहान की प्रेरक कहानी हरदा नपा नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी का सवाल – "87 साल से करोड़ों रुपये बकाया, आखिर नगर पालिका हरदा क... हरदा: ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाले आरोपियों की सूचना देने पर SP ने रखा 10 हजार का इनाम! सिविल लाइन पुलिस ने नहीं लिखी आरक्षक की रिपोर्ट ! आरक्षक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, पुलिस आरक्ष... बिग न्यूज सिवनी मालवा: कार में भिड़ंत एक कार में लगी आग, युवक ज़िंदा जला Harda: शुक्ला कॉलोनी मे दिन दहाडे ढाई लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर, आरोपी बदमाश सीसीटीवी कैमरे ... खिरकिया: सूचना के अधिकार में दी भ्रामक जानकारी: अब आयोग के समक्ष हाजिर होगे CEO जप खिरकिया और सचिव ... हरदा: 7.5 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती 1,05,000 रूपये सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य मास्टर... अच्छी पहल: श्रीमद भागवत कथावाचक संत श्री प्रहलाद दास महाराज से प्रेरित होकर हरदा की एक बेटी  मान्या... पर्यावरण के प्रति छात्रों मे जागरुकता हेतु नवाचार, पौधरोपण और संरक्षण के अंकसूची मे जुड़ेंगे अंक

BIg News हरदा सिराली : साहुकारो के कर्ज से परेशान किसान ने खाया जहर, दस एकड़ जमीन बिक गई फिर भी 40 लाख कर्ज का हिसाब बाकी

हरदा : सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम डगावा शंकर में कर्ज में डूबे एक किसान ने मौत को गले लगा लिया । 7 जून को किसान राजेश करोड़े गुर्जर ने सल्फास खा लिया था। इसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल में ले गए। जहां उनका उपचार चल रहा था। इसके बाद परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां शुक्रवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर पुनः जिला अस्पताल लाया गया। जहां आज दोपहर 12 बजे उनकी मौत हो गई। बेटे वीरेंद्र ने मीडिया को बताया कि पिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। पिता पर कर्ज था। कर्ज चुकाने के लिए पिताजी की पेत्रक 10 एकड़ जमीन भी बिक गई। लगभग 40 लाख साहूकारों का कर्ज था। साहूकारों को पैसा दे भी दिया था उसके बाद भी वो हिसाब किताब में पैसे की मांग कर तकादा कर रहे थे। जिसके कारण पिता हमेशा परेशान रहते थे। साहूकारों के तकादे से परेशान होकर उन्होंने सलफांस खा ली। जहा उपचार के बाद शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई। फिलहाल हरदा अस्पताल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनो को सौप दिया। इधर परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल है। वही सिराली पुलिस इस मामले की जांच करेगी।
ज्ञात हो की साहूकारों से कई लोग प्रताड़ित है। उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही नही होने के कारण ये लोग वेखोब होकर 10 से 20 प्रतिशत तक व्याज वसुलते है। वही हरदा जिले में इस समय समूह लोन के नाम पर गांव गांव हरदा शहर के गली मोहल्ले में फायनेस बैंको के नाम पर कंपनिया खुल गई है। यह लोग भी महिलाओ को लोन देने के बाद उनसे किस्तों के नाम पेनाल्टी लगाकर पैसे वसूलते है। धमकाते है। और घर के बाहर खड़े होकर अभद्रता पूर्व व्यवहार करते है। जिसके कारण भी कही लोग परेशान है। जिला पुलिस प्रशासन को इस और भी ध्यान देना चाहिए ।