मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर : आगामी विधानसभा चुनाव के मददे नजर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 24 अक्टूबर तक पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने विभिन्न स्थानों से चेकिंग व निरीक्षण के दौरान 30 करोड़ 52 लाख 32 हजार रूपए की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई है। जब्त की गई वस्तुओं में 8 करोड़ 13 लाख 43 हजार रूपए की नगद भी हैं।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों, इन्फोर्समेंट एजेंसीज द्वारा निगरानी के दौरान 24 अक्टूबर तक 21 हजार 838 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 66 लाख 43 हजार 444 रूपए है। इसके साथ ही 2731 किग्रा. नशीली वस्तुएं कीमत करीब2 करोड़ 16 लाख 66 हजार 577 रुपए है |
जाँच अभियान के दौरान 14 करोड़ 25 लाख 14 हजार रूपए कीमत के 158 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण तथा रत्न भी तलाशी के दौरान जब्त किया गया है। अन्य कई सामग्री की कीमत 5 करोड़ 30 लाख 64 हजार 561 रूपए की भी जब्त की हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में कानून व्यवस्था बनाए रखने के आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।