नर्मदा पुरम : विधान सभा चुनाव को देखते हुए लगातार वाहन चेकिंग चल रही है। जांच दल हर एक चप्पे चप्पे पर तैनात है। इसके चलते प्रशासन को कई जगह बड़ी सफलता मिल रही है। जिले में जहा अवैध शराब गांजा सहित की कार्यवाही लगातार जारी है। वही अब जलीय जीव जंतु की तस्करी के मामले भी सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला आया है। जिसमे एक युवक के पास से कछुए की खेप मिली। अनिल शुक्ला वनसंरक्षक, वन वृत्त नर्मदापुरम संदीप फैलोज, वन मंडलाधिकारी सामान्य नर्मदापुरम रचना शर्मा, सामान्य संयुक्त वनमंडलाधिकारी सोहागपुर के मार्गदर्शन एवं सुमित पाण्डेय वनपरिक्षेत्र अधिकारी सोहागपुर के निर्देशन में गठित गश्ती दल में शामिल सदस्य राजेन्द्र भिलाला वनपाल, राजेश अग्रवाल वनरक्षक, उत्तम गीते वनरक्षक, दीपक मिश्रा स्थाईकर्मी द्वारा गश्ती के दौरान साकला पुल पर लगी एसएसटी टीम माखन सिंह कटारे, एएसआई के सहयोग से चेंकिंग के दौरान एक बाईक सवार को संदेह के आधार पर रोककर चेक किया। चैकिंग दौरान बाईक सवार के पास से 24 नग कछुए एवं 2 नग जाल जप्त किए गए। आरोपी का नाम गोवर्धन उम्र लगभग 36 वर्ष है। जो नर्मदापुरम जिले की नयाखेड़ा तहसील के सोहागपुर का रहने वाला है। आरोपी के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण में विवेचना जारी है।
ब्रेकिंग