Makdai Express 24 Up: सिटी थाना क्षेत्र ग्राम रामपुर के विष्णु विहार निवासी अमित तिवारी (उम्र-32) पुत्र निवास तिवारी की किसी बात को लेकर परिवार से अनबन हो गई। इसी वजह से युवक ने सोमवार की सुबह अपने कमरे में फांसी लगाली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के परिवार के मुताबिक, अमित तिवारी एक निजी कंपनी में काम करता था। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। सोमवार सुबह अमित तिवारी और उनके परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के बाद अमित तिवारी अपने कमरे में चले गए और फांसी लगा ली। मृतक के परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे अमित तिवारी के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।